JAH के आईसीयू में लगी आग की जाँच के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित, 5 दिन में मांगा जाँच प्रतिवेदन

221

JAH के आईसीयू में लगी आग की जाँच के लिए 5 सदस्यीय समिति गठित, 5 दिन में मांगा जाँच प्रतिवेदन

ग्वालियर: जयारोग्य चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू के एयर कंडीशनर में बीते रोज शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग संबंधी घटना की जाँच के लिये पाँच सदस्यीय जाँच समिति गठित की गई है। इस समिति में एसडीएम लश्कर व सीएसपी इंदरगंज सहित पाँच सदस्य शामिल किए गए हैं।

गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ द्वारा गठित इस समिति से पाँच दिन में जाँच प्रतिवेदन माँगा गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाँच सदस्यीय जाँच समिति में गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष न्यूरो सर्जरी विभाग डॉ. अविनाश शर्मा, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष मेडीसन डॉ. संजय धवले, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष निश्चेतना विभाग सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल डॉ. नीलिमा टण्डन, एसडीएम लश्कर श्री विनोद सिंह एवं सीएसपी इंदरगंज श्री अशोक सिंह जादौन को शामिल किया गया है।

तकनीकी कारणों की जाँच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित

जयारोग्य चिकित्सालय स्थित ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू के एयर कंडीशनर में लगी आग के तकनीकी कारणों का पता लगाने के लिये जीआर मेडीकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. आर के एस धाकड़ ने दो सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति से भी पाँच दिवस की समय-सीमा में जाँच प्रतिवेदन देने के लिये कहा गया है। समिति में उप आयुक्त नगर निगम श्री अतिबल सिंह व कार्यपालन यंत्री विद्युत यांत्रिकी श्री एस पी शर्मा शामिल किए गए हैं।