इंदौर में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, बड़ा हादसा टला; 9 लोग घायल

768

इंदौर में 5 मंजिला बिल्डिंग गिरी, बड़ा हादसा टला; 9 लोग घायल

 

इंदौर। शहर के रानीपुरा इलाके में सोमवार रात करीब 9 बजे एक पांच मंजिला इमारत अचानक गिर गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग में दरारें पड़ चुकी थीं और बारिश के चलते उसकी हालत जर्जर हो गई थी। इसी कारण कई लोग पहले ही बाहर निकल आए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया

IMG 20250922 WA0224

घटना में छह लोगों के मलबे में दबने की सूचना मिली, जिन्हें पुलिस, फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमों ने तुरंत बाहर निकाला। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार अब तक 9 घायलों को एमवाय अस्पताल लाया गया है।

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। राहत और बचाव कार्य जारी है और प्रशासन ने घटनास्थल को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।