गरबा पंडाल के इंट्री गेट में फैले करंट से 6 वर्षीय मासूम की मौत, दोषी पर कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में आक्रोश!

1514

गरबा पंडाल के इंट्री गेट में फैले करंट से 6 वर्षीय मासूम की मौत, दोषी पर कार्रवाई नहीं होने से परिजनों में आक्रोश!

Ratlam : शहर के अर्जून नगर में रविवार को गरबों के लिए सजाएं गए पंडाल के इंट्री गेट के लोहे के पाइप में करंट फैल जाने के दौरान क्षेत्र के रहने वाले 6 वर्षीय मासूम हसन पिता अजहर खान की मौत हो गई थी। गुस्साए मासूम के परिजनों ने अस्पताल चौकी पर आक्रोश जताते हुए हंगामा किया था। मामला बढ़े नहीं इसे लेकर बतौर सतर्कता के स्टेशन रोड़ थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव, ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी गायत्री सोनी सहित पुलिस बल अस्पताल पहुँच गया था।

यह लोग कार्रवाई नहीं होने तक शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजने को लेकर अड़ गए थे। मौके पर मौजूद क्षेत्रीय रहवासियों का कहना था कि कुछ लोग मेडिकल कॉलेज चले जाएंगे जबकि अर्जुन नगर के लोग अपने घर जाएंगे और वहां कुछ हो जाएगा तो क्या करेंगे। पहले गरबा आयोजकों को गिरफ्तार कीजिए तब पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजें। इसके बाद पुलिस ने गरबा आयोजकों में से 1 व्यक्ति को थाने भिजवाने की बात कही थी तब बच्चे के परिजन और रिश्तेदार मानें थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।

बता दें कि अर्जुन नगर में जहां गरबे हो रहें हैं वहीं पास में मृतक अजहर का मकान है। रविवार शाम 7 बजे बच्चा घर के बाहर खेलते हुए पंडाल के पास पहुँच गया था जहां फैले करंट से यह हादसा हुआ और बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई थी फिर परिजन और क्षेत्रीय रहवासी उसे अस्पताल लाएं थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद समाजजन और क्षेत्रीय रहवासी एकत्रित हुए थे और इस हादसे के जिम्मेदार गरबा पंडाल के आयोजक और मध्य प्रदेश इलेक्ट्रिक बोर्ड पर सख्त कार्रवाई करने को लेकर पुलिस के अधिकारियों से बात की थी मृतक के रिश्तेदार इमरान खोकर ने पुलिस अधिकारियों से पुलिस को जनता के प्रति व्यवहार सुधारने की भी बात कही।

इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रीय रहवासी तथा सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ स्वराज डाबी, अय्युब खान तथा अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे, खैर हादसा जैसे भी हुआ?, दोषी कौन हैं?, कार्रवाई किस पर होगी यह बाद का विषय है, फिलहाल एक मासूम अपने मां बाप और परिजनों से बिछड़कर दुनिया से चला गया उसका जिम्मेदार कौन????

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, इमरान खोकर!-