
CPR is the Immediate Treatment for Heart Attack.: व्यापारी को अचानक आया हार्ट अटैक, दोस्त ने सूझबूझ से तुरंत सीपीआर देना शुरू कर बचाई जान,देखिये विडियो
हापुड़ :उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने यह साबित कर दिया कि संकट की घड़ी में सही समय पर उठाया गया कदम किसी की जान बचा सकता है। हापुड़ के कलक्टरगंज में रहने वाले 55 वर्षीय व्यापारी राजीव कुमार को कथित तौर पर अचानक हार्ट अटैक आ गया, लेकिन उनके साथी व्यापारी की तत्परता के चलते उनकी जान बच गई। यह पूरी वारदात घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।

Importance of 90 Minutes: 90 मिनट की जंग में मानवता का चेहरा
मिली जानकारी के अनुसार, राजीव कुमार अपने मित्र और कारोबारी साथी सोनू चुग के साथ किसी काम से बाहर गए थे। दोनों जब वापस लौटे और घर के दरवाजे पर पहुंचे, तभी जैसे ही राजीव ने कार से उतरकर कुछ कदम बढ़ाए, उन्हें कथित तौर पर अचानक दिल का दौरा पड़ा। वे लड़खड़ाते हुए सड़क पर गिर पड़े। यह दृश्य देखते ही सोनू चुग ने एक पल की भी देरी किए बिना तत्काल सीपीआर देना शुरू कर दिया।
सोनू की यह सूझबूझ और तुरंत उठाया कदम राजीव कुमार के लिए जीवनदायिनी साबित हुई। कुछ ही देर में परिजन भी मौके पर पहुंच गए और राजीव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और आवश्यक उपचार दिया जा रहा है।
विश्व हृदय दिवस, 29 सितंबर 2025 : दिल धड़कता रहे, जीवन मुस्कुराता रहे





