Bhind News: पंचायत चुनाव आचार संहिता में पकड़ा हथियारों का जखीरा, आठ पिस्टल और पाँच कट्टे सहित हथियार तस्कर गिरफ्तार

चुनावों में दहशत फैलाने की कोशिश नाकाम

989

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिण्ड: जिले की बरासों थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8 पिस्टल, पाँच देशी कट्टे एवं छह कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे के निर्देशन एवं मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर के मार्गदर्शन में पंचायत एवं निकाय चुनावों के दौरान बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान को हथियारों की खेप पकड़ने में यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि एक हथियार तस्कर कैरोरा तिराहे पर खड़ा है, जिसके पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार हैं। मुखबिर के बताए स्थान पर बरासों थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पंहुचे तो एक व्यक्ति थैला लिए खड़ा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़कर जब बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें 32 बोर की आठ पिस्टल, 315 बोर के चार कट्टे और बारह बोर का एक कट्टा सहित 6 कारतूस बरामद किए गए। जिस पर बरासों थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

पकड़े गए आरोपी पर पहले भी भिण्ड जिले के गोहद और शहर कोतवाली में आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी अवैध हथियारों की खेप खरगोन से ट्रेन के जरिये लेकर आया था। अब इस बात की जानकारी लगाने में जुटी है कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में अवैध हथियार कहां खपाने की तैयारी थी।


Read More… How Pushyamitra Bhargava’s Name Got Finalized : आसान नहीं थी, पुष्यमित्र भार्गव के नाम पर सबकी सहमति


हथियारों के जखीरे सहित आरोपी को पकडऩे में बरासों थाना प्रभारी सीपीएस चौहान के साथ ही एएसआई आरडी चौधरी, प्रधान आरक्षक जुगराज सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजवीर कुशवाह, अनिल शर्मा, शिवशंकर, मनोज कुशवाह, राजपाल, सतेन्द्र सिंह, रामबरन सिंह, सैनिक अरविन्द सिंह यादव की विशेष भूमिका रही।