शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से कार सिंध डैम में गिरी,ग्रामीणों ने पानी में कूदकर परिवार को बचाया

401

शिवपुरी में ट्रक की टक्कर से कार सिंध डैम में गिरी,ग्रामीणों ने पानी में कूदकर परिवार को बचाया

शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र में रविवार को एक कार को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर सीधे सिंध डैम में जा गिरी। इस घटना में कार में सवार कोटा निवासी शैलेंद्र सिंह हांडा, उनकी पत्नी रेखा कंवर और उनके बच्चे नोदिघ हांडा व देवदत्त हांडा फंसे हुए थे।

घटना के समय मौके पर मौजूद ग्रामीण गोपाल परिहार, सुखदेव लोधी, मनोज कलावत और राकेश मिस्त्री ने नदी में कूदकर डूबती कार से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पूरा परिवार कोटा से उरई बाबा जयगुरुदेव के सत्संग में शामिल होने के लिए जा रहा था। ग्रामीणों की तत्परता और साहस के कारण समय रहते परिवार की जान बचाई जा सकी।

Coaching Centre Blast:फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में विस्फोट,दो की मौत,सात घायल