BJP MLA कालू सिंह ठाकुर को हनी ट्रैप में फंसाने तथा 2 करोड रूपए की मांग करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच शुरू

विधायक ने कहा- उनकी छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा गया

164

BJP MLA कालू सिंह ठाकुर को हनी ट्रैप में फंसाने तथा 2 करोड रूपए की मांग करने वाले 2 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, पुलिस जांच शुरू

धार से छोटू शास्त्री की विशेष रिपोर्ट 

धार: धार जिले के धरमपुरी विधानसभा से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर को हनी ट्रैप के मामले में फंसाने तथा दो करोड रूपए की मांग करने वाले दो आरोपियों दीपिका ठाकुर और उसके पति आसिफ अली के खिलाफ धामनोद पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

दरअसल धरमपुरी विधायक कालू सिंह ठाकुर ने एक गिरोह पर लव जिहाद के जरिए हिंदू लड़कियों को फंसाने और प्रतिष्ठित लोगों को ब्लैकमेल करने का गंभीर आरोप प्रेसवार्ता के माध्यम से लगाया था । विधायक के अनुसार, आसिफ अली नामक युवक ने दीपिका ठाकुर के साथ मिलकर उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है और उनसे 2 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। इसी को लेकर आज धार के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए विधायक ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाए और कहा कि उनकी छवि खराब करने के लिए यह षड्यंत्र रचा गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस प्रशासन से इस गिरोह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

IMG 20260114 WA0170

इस संबंध में धरमपुरी एसडीओपी मोनिका सिंह ने बताया कि धामनोद थाने पर विधायक कालू सिंह ठाकुर को अलग-अलग नंबरों से जिसमें दो आरोपी के नाम सामने आए जिसमे दीपिका ठाकुर और उसके पति आसिफ अली द्वारा ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया था जिसमे जाँच की जा रही थी। इसके तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है और जाँच जारी है।