Suicide शिवपुरी में कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट मिला

424

Suicide शिवपुरी में कॉलेज छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट मिला

Shivpuri: मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सीएमओ कोठी के पीछे खाली पड़े प्लॉट में 21 वर्षीय छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला। मृतका बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। मौके से पुलिस को सुसाइड नोट और छात्रा का बैग भी मिला है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

**परीक्षा देने निकली थी घर से**

दर्पण कॉलोनी निवासी खुमान सिंह बघेल की बेटी सपना बघेल (21) कन्या महाविद्यालय में बीए फाइनल ईयर की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार, वह शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे बैक पेपर की परीक्षा देने घर से निकली थी और शाम तक लौटने की बात कहकर गई थी।

 

**पिता से हुई थी आखिरी बातचीत**

शाम को जब सपना घर नहीं लौटी तो परिवार ने उसे फोन लगाया। फोन पर उसने पिता को बताया कि वह दर्पण कॉलोनी में सहेली पूजा के घर पर है और जल्द लौट रही है। लेकिन देर रात तक न आने पर परिजनों ने पूजा से संपर्क किया, जिसने साफ कहा कि पिछले दो महीने से दोनों के बीच कोई बातचीत ही नहीं हुई। अन्य सहेलियों ने भी उसकी कोई जानकारी नहीं दी।

 

**फोन बंद, अगली सुबह मिली लाश**

रात भर परिजन उसकी तलाश करते रहे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। जब उसके मोबाइल पर कॉल किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला। इसी बीच रविवार सुबह सात बजे सीएमओ कोठी के पीछे स्थित प्लॉट में उसका शव पेड़ से लटका पाया गया।

 

**दस्तावेज और सुसाइड नोट**

कोतवाली टीआई कृपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि छात्रा की जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने स्वेच्छा से आत्महत्या करने की बात लिखी है। वहीं, उसके बैग से अंकसूची की फोटोकॉपी, आधार कार्ड और अन्य निजी सामान मिला है। पुलिस ने कहा कि सभी बरामद सामग्री को जांच में शामिल किया गया है।

**पुलिस जांच में जुटी**

टीआई राठौड़ ने बताया कि मामले को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। सभी परिस्थितियों का उल्लेख पीएम फार्म में किया गया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों और इससे जुड़े तथ्यों की गहन जांच कर रही है।