ग्राम रहिमगढ़ में दलित विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट शरीर पर गहरे जख्म, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

ग्रामीणों ने चक्काजाम कर आक्रोश विरोध जताया - पुलिस ने कंट्रोल किया 

196

ग्राम रहिमगढ़ में दलित विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म और मारपीट शरीर पर गहरे जख्म, एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट 

मंदसौर। जिले के सीतामऊ पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम रहिमगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। गांव की एक दलित विवाहित महिला के साथ तीन युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। हैवानों ने महिला के साथ इतनी बर्बरता की कि उसके शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में आक्रोश और भय का माहौल है। जानकारी के अनुसार, घटना 5 अक्टूबर की रात की हैपीड़ित महिला रोजाना की तरह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी। इसी दौरान गांव के ही अर्जुन पिता भंवरलाल बागरी ने उसे रोक लिया और जबरन खेतों में ले जाकर दुष्कर्म किया ओर मारपीट कर घायल कर दिया, मामला संज्ञान में आने पर परिवार जन ओर ग्रामीण थाने पहुंचे जमकर आक्रोश जताया पुलिस ने एक मुख्य आरोपी को सोमवार शाम धरदबोचा ओर शेष अन्य की तलाश जारी है । महिला उपचार रत है ।

पीड़ित महिला के अनुसार, जैसा महिला सब इंस्पेक्टर पूर्णिमा सिंह को बयान में बताया अर्जुन के साथ कमल, गणपत और एक अन्य युवक भी मौजूद थे। तीनों ने मिलकर महिला के साथ दरिंदगी की और फिर उस पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। महिला ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपियों ने न केवल दुष्कर्म किया बल्कि गर्दन पर पैर रखकर उसे दबाया, होंठ और निजी अंगों पर चोट पहुंचाई, यहां तक कि उसके स्तन तक काट डाले। महिला की हालत इतनी गंभीर थी कि वह बेहोश होकर वहीं गिर गई। बाद में ग्रामीणों ने उसे खेत में लहूलुहान अवस्था में पाया और तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां वह अभी जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही है। पीड़िता को पहले प्राथमिक उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उसे तुरंत जिला अस्पताल मंदसौर रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि महिला के शरीर पर कई गहरे घाव हैं और स्थिति अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

किसान नेता श्यामलाल जोकचंद्र ने का तीखा बयान, दिया और कहा”दलित महिलाएं सुरक्षित नहीं” तुरन्त कार्यवाही हो अन्यथा जिला मुख्यालय पर पहुंच कर प्रदर्शन कर विरोध किया जाएगा

पुलिस की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार,

इस गंभीर मामले की जानकारी मिलते ही सीतामऊ पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी मोहन मालवीय ने बताया कि मुख्य आरोपी अर्जुन पिता भंवरलाल बागरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने के आदेश दिए गए हैं। थाना प्रभारी ने जांच जारी है। अन्य आरोपियों के शामिल होने की तस्दीक की जा रही है।

टीआई मोहन मालवीय ने बताया सुरक्षा के दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।

*गांव में भय और आक्रोश का माहौल*

घटना की खबर फैलते ही रहिमगढ़ और आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी लंबे समय से शरारती प्रवृत्ति के रहे हैं, गिरफ्तार आरोपी अर्जुन बागरी पर पूर्व में भी पुलिस मामले दर्ज़ हैं लेकिन उन पर पहले कभी सख्त कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषियों को त्वरित न्याय के तहत सख़्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घिनौनी हरकत करने की हिम्मत न कर सके ग्रामीणों ने बसई डिगाव सड़क मार्ग रहीमगढ़ पर चक्काजाम किया बाद में पुलिस कंट्रोल से रास्ता खुला ग्रामीणों ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांव में जुलूस निकालने की मांग करते हुए उसके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग उठाई ।