मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: आगरा में ताजमहल देखने आये परिवार ने असमर्थ बुजुर्ग को हाथ पैर बाँध कर कार में छोड़ा

877

मानवता को शर्मसार करने वाली घटना: आगरा में ताजमहल देखने आये परिवार ने असमर्थ बुजुर्ग को हाथ पैर बाँध कर कार में छोड़ा

आगरा ; उत्तर प्रदेश के आगरा में विश्वप्रसिद्ध ताजमहल के परिसर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधी अवस्था में पार्किंग में खड़ी एक कार के भीतर बेसुध पाया गया। भीषण गर्मी और उमस भरे मौसम में कई घंटों तक कार के अंदर बंद रहने से उनकी हालत गंभीर हो गई।

संदिग्ध कार की जानकारी ने गार्ड को किया सतर्क

घटना उस समय सामने आई जब ताजमहल के पश्चिमी गेट पर स्थित पार्किंग में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड को एक कार संदिग्ध अवस्था में खड़ी दिखी। कार के कांच से झांकने पर गार्ड ने देखा कि एक बुजुर्ग व्यक्ति कार में बेहोशी की हालत में पड़े हैं। खास बात यह थी कि उनके हाथ-पैर कपड़े से बंधे हुए थे, जो पूरी घटना को और भी संदिग्ध बना रहा था।

पार्किंग में तैनात सुरक्षाकर्मी और कर्मचारियों को कार के अंदर हलचल न दिखने पर शक हुआ। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो बुजुर्ग मरणासन्न हालत में नजर आए। तुरंत शीशे का लॉक तोड़कर बुजुर्ग को बाहर निकाला गया। पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी गई, जिसके बाद बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

आगरा: हाथ-पैर बांध कर बुजुर्ग को बंद कार में छोड़ा, ताजमहल देखने में व्यस्त रहा परिवार, हालत बिगड़ी - Unconscious elderly man found locked in a car in Taj Mahal parking condition

पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन मोबाइल में रिकॉर्ड हो गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस कार मालिक और पर्यटक परिवार की तलाश में जुटी है। मामले को लेकर लोगों में गुस्सा और आक्रोश है।

बुजुर्ग को यदि नहीं निकला जाता तो  अप्रिय घटना हो सकती थी ,उन्हें अस्पताल के जाया जा रहा था तभी परिवार वापस आगया और उन्हें अपने साथ लगाया।

Former Tennis Player Radhika Yadav Murdered : आप क्या सोचते हैं समाज में ह्त्या इतनी सहज और सरल बात होती जा रही है कि बाप बेटी को मार देता है ?