
बेटा न होने से दुखी रहने वाले किसान ने सल्फास खाकर की खुदकुशी
भोपाल: भोपाल में गुनगा इलाके में एक किसान ने सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। शुरूआती तौर पर पुलिस को पता चला है कि मृतक बेटा न होने से दुखी रहता था। इसी थानांतर्गत युवक ने पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
गुनगा थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने बताया कि कृष्ण गोपाल सिंह पुत्र करण सिंह (45) हिनौती सड़क गांव में रहते थे। वे खेती-किसानी करते थे। बुधवार की दोपहर घर से बाहर निकलते ही वे उल्टियां करने लगे। तबियत बिगड़ता देख परिजन तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां पर थोड़ी देर के उपचार के बाद उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर जांच शुरू की। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट न मिलने के कारण खुदकुशी की वजह पता नहीं चल सकी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उनकी दो बेटियां है, बेटा न होने से वे दुखी रहते थे। वे लोगों से यह बात कहते भी थे। इसी वजह से उन्हें शराब पीने की लत भी लग गई थी। माना जा रहा है कि बेटा न होने के दुख के कारण ही उन्होंने खुदकुशी की है।
पेड़ पर लटकी मिली लाश
गुनगा इलाके में रहने वाले एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसका शव खेत पर लगे पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है। मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मर्ग जांच के बाद ही खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो पाएगा। जानकारी के अनुसार शिवनारायण मीना (47) ग्राम जैतपुरा थाना गुनगा में रहता था। उसकी ग्राम मुडिय़ाखेड़ी में खेती है। पूरा परिवार खेती किसानी करता है। शिवनारायण अपनी मर्जी का मालिक था। मंगलवार सुबह वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। कुछ देर बाद मुडिय़ाखेड़ी गांव के पास निमार्णाधीन मकान पर काम करने वालों ने परिजनों को बताया कि शिवनारायण ने पेड़ पर फांसी लगा ली है।





