
रायपुर की महिला पत्रकार पहुंची कौन बनेगा करोड़पति-17 के शो में, शेयर किया अपने अनुभव
विनोद काशिव की रिपोर्ट
रायपुर: भारत के शीर्ष एक्टर अमिताभ बच्चन द्वारा होस्टेड शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में रायपुर की एक महिला पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद भी पहुंच गई हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने फेसबुक में एक पोस्ट शेयर कर दिया है.
इस पोस्ट में उन्होंने शो में अपने अनुभव का जिक्र किया है. Amitabh Bachchan के सामने रायपुर की एक महिला पत्रकार प्रज्ञा प्रसाद हॉट सीट में बैठे दिख रही है. ये प्रोमो काफी मजेदार है. इस एपिसोड का टेलीकास्ट आज यानी 3 दिसंबर को रात 9 बजे से होने वाला है.
प्रज्ञा कहती हैं – यह बताते हुए बहुत खुशी और गर्व हो रहा है कि मैंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) के 17वें सीजन में हॉट सीट तक का सफर तय कर लिया है. यह अनुभव मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है.
कई लोगों को नहीं पता कि सेलेक्शन कैसे होता है. जो इसमें भाग लेना चाहते हैं, उनके लिए मैं शेयर कर रही हूं… 7 महीने की बहुत लंबी प्रक्रिया.. केवल एक बार भाग्य काम आता है, बाकी सिर्फ और सिर्फ आपकी मेहनत और नॉलेज.प्रज्ञा प्रसाद अपने पोस्ट में लिखा- “हॉट सीट में बैठने के बाद महसूस हुआ कि हॉट सीट का दबाव कितना अलग होता है. घर से सवालों को आसान समझना और उस प्रेशर को झेलना जमीन-आसमान का फर्क है. घर से सवालों के जवाब देना और ये कह देना कि अरे इतने आसान से सवाल का जवाब भी नहीं आता, पता नहीं किसको-किसको बैठा देते हैं और वहां हॉट सीट का प्रेशर झेलना जमीन-आसमान का फर्क है.
अब मेरे मन में उन सभी प्रतिभागियों के लिए गहरा सम्मान है, जो उस 10 कुर्सी तक पहुंचते हैं. उनके लिए भी जो 0 रुपये पर आउट हो जाते हैं, चाहे सवाल सिली ही क्यों न हो.. क्योंकि उस सीट पर बैठने वाला ही जानता है कि क्या महसूस होता है वहां पर… KBC से मेरी सबसे बड़ी कमाई महानायक अमिताभ बच्चन सर का सान्निध्य रहा. उनकी सादगी और विनम्रता ने मुझे विस्मित कर दिया. इतने बड़े व्यक्तित्व का जमीन से जुड़ाव देखकर मैं उनकी और भी कायल हो गई. 83 वर्ष की उम्र में उनकी ऊर्जा और कंटेस्टेंट के प्रति उनका ख्याल रखना अद्भुत है. उनसे मिलकर लगा कि पैसा नहीं बल्कि ये जो अनुभव मुझे मिला है, यही करोड़ों रुपयों के बराबर है.”





