Jungle Safari के दौरान गाड़ी में बैठे-बैठे सेल्फी ले रही महिला को खींच ले गया खूंखार शेर,रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!

1467

Jungle Safari के दौरान गाड़ी में बैठे-बैठे सेल्फी ले रही महिला को खींच ले गया खूंखार शेर,रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो!

सोशल मीडिया पर  इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, इस वीडियों में दिखता है कि एक महिला की छोटी सी गलती उसे मौत के मुंह में लेकर चली जाती है. ये वीडियो चेतावनी है कि जंगली जानवरों के साथ लापरवाही का अंजाम कितना भयानक हो सकता है.

जंगल सफारी के दौरान महिला कैसे गाड़ी में बैठे-बैठे सेल्फी ले रही है. इसी बीच अचानक वहां एक शेर दौड़ता हुआ पहुंच जाता है और महिला का हाथ पकड़ कर उसे गाड़ी से बाहर खींच लेता है. इसके बाद तो चीख-पुकार मच जाती है. शेर ने उसपर बुरी तरह से अटैक किया था. हालांकि कुछ दूर जाकर ड्राइवर गाड़ी रोक देता है, लेकिन शेर के चंगुल से उस महिला को छुड़ाने की हिम्मत कोई नहीं कर पाता.

 

पहली नजर में देखने पर तो ये खौफनाक घटना असली ही लगती है, लेकिन अगर ध्यान से देखें तो पता चलता है कि ये एक एआई जनरेटेड वीडियो है. इस घटना का वास्तविकता से कोई नाता नहीं है.

वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @photo5065 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 8 मिलियन यानी 80 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 23 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

वीडियो देख किसी ने इस घटना को ‘लापरवाही का खतरनाक नतीजा’ बताया है तो किसी ने कहा कि ‘सेल्फी का शौक कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है’. वहीं, कई यूजर्स ने Grok से ये जानने की कोशिश की है कि ये वीडियो सच है या एआई जनरेटेड वीडियो है. ग्रोक ने बताया कि ये घटना असली नहीं है बल्कि इसे एआई की मदद से बनाया गया है, जो बिल्कुल असली घटना की तरह ही लगता है.

white Iberian Lynx spain : सफेद रंग , भूरी आंखे और…पहली बार कैमरे में कैद हुआ ये सफेद जानवर