
स्कूल में लेडी टीचर और रसोइयों के बीच जमकर मारपीट,एक-दूसरे के बाल नोचे, जमीन पर पटक कर मारा
उन्नाव: यूपी के उन्नाव में एक प्राइमरी स्कूल अखाड़े का मैदान बन गया। एक महिला टीचर और रसोइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की टीचर और रसोइयों ने एक-दूसरे का बाल पकड़कर खींचा। धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। एक दूसरे पर लात-घूंसे और डंडे बरसाए। वीडियो सामने आने के बाद बीएसए ने टीचर को सस्पेंड कर दिया है।
यह घटना पुरवा ब्लॉक के ऊंचगांव शानी प्राथमिक स्कूल की है। स्कूल खुलने के बाद सहायक महिला टीचर प्रियंका श्रीवास्तव और स्कूल रसोइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया । आरोप है की महिला टीचर ने स्कूल में खाना बनाने वाली रसोइयों को कुछ अपशब्द बोल दिए और स्कूल के अंदर विद्यालय के कागजात और उपस्थिति रजिस्टर उठा कर फेंक दिया गया।
टीचर और खाना बनाने वाली महिलाओं के बीच हाथापाई होने लगी। इसके बाद टीचर और रसोइयों ने एक दूसरे के बाल नोचना शुरू कर दिया। काफी देर तक टीचर और रसोइयों के बीच मल्ल युद्ध चला। मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने बीच बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी धक्का मुक्की की गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह ने बताया की आरोपी महिला टीचर को सस्पेंड कर दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। महिला टीचर पर आरोप है कि वह आएदिन इस तरह का विवाद करती है। साथ ही स्कूल के बच्चों के साथ मारपीट भी करती है।




