Ujjain News: पुलिस स्टेशन में दो महिलाओं के बीच पति–पत्नी और ‘वो’ के आरोपों के चलते मारपीट

347

Ujjain News: पुलिस स्टेशन में दो महिलाओं के बीच पति–पत्नी और ‘वो’ के आरोपों के चलते मारपीट

मध्य प्रदेश के उज्जैन के माधव नगर थाने में शनिवार को एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिसकर्मियों तक को चौंका दिया. एक-दूसरे के पति से अवैध संबंधों के आरोप में उलझी दो महिलाएं थाने में ही भिड़ गईं. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि एक महिला ने दूसरी की पिटाई कर दी. पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

थाने में ही  मारपीट

मामला तब बढ़ा जब पुलिस पूछताछ के लिए दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. इस दौरान संगीता मीडिया के सामने प्रिया पर उसके पति के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगा रही थी. इतना कहते ही प्रिया अपना आपा खो बैठी और थाने में ही संगीता को पीटना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला.

पति–पत्नी और ‘वो’ के आरोप प्रत्यारोप 

ज्योतिनगर निवासी हेमर (उर्फ हेमंत नागर), जो कि विद्युत कंपनी में काम करते हैं. उन्होंने अपनी पत्नी प्रिया और फार्मा कंपनी के मैनेजर मनीष पांचाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. उनका आरोप है कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं और यह दोनों मिलकर उनकी हत्या भी कर सकते हैं. इसी शिकायत पर दोनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था.

थाने में पहुंचकर मनीष ने अपना ही आरोपों का पिटारा खोल दिया. उसने कहा कि हेमंत की उसके पत्नी संगीता से नजदीकियां हैं और हेमंत उसकी बेटी के साथ गलत हरकत करने की कोशिश करता है. मनीष का दावा है कि इसी कारण उसने हेमंत को अपने घर आने से मना किया था.संगीता ने भी मनीष और प्रिया पर गंभीर आरोप लगाए. उसका कहना है कि मनीष के प्रिया सहित कई महिलाओं से संबंध हैं और इसी वजह से वह 2019 में उसे और बेटी को छोड़कर चला गया. उसने आरोप लगाया कि सच बोलने पर ही प्रिया ने थाने में उस पर हमला किया.

Human Washing Machine: धोने के बाद अब नहाने की मशीन ,अब सिर्फ कपड़े नहीं, मशीन में इंसान भी धुलेंगे.मात्र 15 मिनट में आपका पूरा बॉडी वॉश कर देगी !