
पिपरिया में आतिशबाजी से मां काली प्रतिमा की चुनरी में लगी आग,बुझाई गई तत्काल
चंद्रकांत अग्रवाल की रिपोर्ट
पिपरिया। नवरात्र शुभारंभ तिथि सोमवार को मां काली की प्रतिमा को स्थापना के लिए शोभायात्रा के रूप में ले जाते समय एक अकल्पनीय हादसा हो गया। शहर की श्री महाकाली समिति द्वारा आयोजित शोभायात्रा रात्रि में लगभग 11 बजे निकाली जा रही थी। मंगलवारा चौराहे के निकट शोभायात्रा के पहुंचने पर वहां पर जमकर आतिशबाजी की गई। जन चर्चा और मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, आतिशबाजी प्रतिमा के नजदीक भी की जा रही थी। तभी आतिशबाजी की चिंगारी से देवी प्रतिमा की चुनरी में आग लग गई।

हालांकि समिति सदस्यों ने सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल कपड़ों की मदद से आग पर,दैवीय कृपा से चमत्कारिक रूप से काबू भी पा लिया। हादसे में न तो प्रतिमा को कोई ठेस पहुंची,न ही किसी तरह की कोई जन हानि ही हुई। वहीं पिपरिया थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने कहा कि प्रतिमा के पास आतिशबाजी नहीं करनी चाहिए थी। देर रात और आज सुबह सोशल मीडिया पर भी लोगों ने लापरवाहीपूर्वक की गई आतिशबाजी को गलत बताया। कुछ लोगों ने देवी मां से क्षमा याचना करने की भी बात कही,तो कुछ लोगों ने इसे दैवीय संकेत और दैवीय चमत्कार भी बताया है।





