अमृत सागर तालाब में स्थापित करेंगे विशालकाय शिव प्रतिमा,नर्मदा के पानी को रतलाम में लाएगे–विधायक चेतन्य काश्यप

_पत्रकार दीप मिलन समारोह का आयोजन_ 

914

अमृत सागर तालाब में स्थापित करेंगे विशालकाय शिव प्रतिमा,नर्मदा के पानी को रतलाम में लाएगे–विधायक चेतन्य काश्यप

*रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट* 

विधायक चेतन्य काश्यप ने रतलाम में नर्मदा का पानी लाने का संकल्प व्यक्त किया।उनकी योजना हैं कि शहर के अमृत सागर तालाब में झील संरक्षण योजना के तहत सौन्दर्यीकरण कार्य के साथ-साथ जन सहयोग से भगवान शिव की विशालकाय प्रतिमा भी स्थापित हो।

रतलाम के विकास को गति देने के लिए उन्होंने मीडिया जगत से सकारात्मक भूमिका का निर्वाह करने का आव्हान करते हुए विभिन्न प्रकल्पों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

विधायक चेतन्य काश्यप शनिवार को पत्रकार दीप मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे।काश्यप ने बताया कि नर्मदा का पानी रतलाम लाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा हैं।बदनावर तक पाइपलाइन से पानी लाने की योजना बन चुकी हैं,जिसे रतलाम तक बढाने का प्रस्ताव दिया हैं।

इससे रतलाम में आगामी 30 वर्षों तक की पेयजल आवश्यकताओं की पूर्ति होगी।नर्मदा का पानी पेटलावद तक भी लाने की योजना बनी है,जिसे धोलावाड़ तक बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।इसके अलावा शहर में जलापूर्ति सुचारू करने के लिए ‘अमृत-2’ योजना के तहत 60 करोड़ की योजना भी बन चुकी है।इससे हर घर को पानी दिया जा सकेगा।

 

काश्यप ने कहा कि अमृत सागर का 22 करोड़ की योजना से कायाकल्प शुरू हो गया हैं। ग्रीष्मकाल में जल स्तर कम होने पर तालाब की सतह का आंकलन कर विशालकाय शिव प्रतिमा स्थापित करने की योजना है,जिससे यह परिसर पर्यटन के साथ-साथ दर्शनीय बनेगा। रतलाम के विकास के लिए विशेष निवेश क्षेत्र का विकास जरूरी हैं। अगले साल दिसंबर अंत तक 8 लेन एक्सप्रेस-वे आरंभ हो जाएगा,तब यहां उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जाएगा।निवेश क्षेत्र सहित विकास के सभी प्रकल्पों में मीडिया को सकारात्मक रूख दिखाना होगा।

काश्यप ने कहा कि हाल ही में रतलाम के लिए 3 बड़ी सौगातें सेजावता बायपास का फोरलेन, करमदी रोड़ पर फोरलेन और गोल्ड कॉम्प्लेक्स की निविदा स्वीकृति के रूप में मिली हैं। गोल्ड कॉम्प्लेक्स की निविदा में 95 करोड़ के विरूद्ध 136 करोड़ का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ हैं।

जिससे शासन को 40 करोड़ का लाभ होगा।वे रतलाम के विकास के लिए इस अतिरिक्त राशि को भी लाने का प्रयास करेंगे। काश्यप ने मेडिकल कॉलेज में अस्पताल के साथ कार्डियक सर्जरी की सुविधा हेतु मुख्यमंत्री से सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने की जानकारी दी।उन्होंने बताया कि शहर के 3000 परिवारों को आवास मिल चुके हैं,और 3 हजार परिवारों को आगामी वर्षों में मिल जाएगे।अवैध और अविकसित कॉलोनियों के नियमितीकरण की प्रक्रिया चल रही हैं।सड़कों की मरम्मत का कार्य भी जल्द आरंभ होगा।महलवाडा के सौन्दर्यी करण हेतु 70 लाख की निविदा स्वीकृत की गई हैं।जिला अस्पताल में नया भवन बनने वाला हैं।और कुपोषण को पूर्ण रूप से समाप्त कर रतलाम को विश्वपटल पर नई पहचान देने के प्रयास भी जारी हैं।काश्यप ने पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी दिए।

*यह थे मंचासीन* 

इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित,पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल,जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय,पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा,निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित भाजपा जिला एवं मण्डल पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।