

सड़क पर ई-रिक्शा में युवती से छेड़खानी, इज्जत बचाने के लिए चलती गाड़ी से लगाई छलांग, दहला देगा वीडियो
उत्तर प्रदेश की लखनऊ में महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुल गई है। यहां ई-रिक्शा से जा रही युवती से छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। युवती ने ई-रिक्शा से कूदकर अपनी जान बचाई है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार सभी चार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता लखनऊ में रहकर पढ़ाई करने के साथ ही पार्ट टाइम जॉप भी करती है।
पुलिस के मुताबिक, 19 मई की रात करीब 7 बजे की है। युवती ने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी जाने के लिए बर्लिंघटन चौराहे से ई-रिक्शा किया था। फोन पर व्यस्तता के चलते उसे ऐसा लगा कि उसको टेढ़ी पुलिया पर उतरना था। इसको लेकर उसने ई-रिक्शा चालक से रिक्शा रोकने के लिए कहा, लेकिन ई-रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा नहीं रोका। पुलिस के मुताबिक पीड़िता का कहना था कि ई-रिक्शा पर बैठी सभी सवारी चालक के साथी थे। इसी बीच एक युवक ने छेड़खानी करने का प्रयास करते हुए युवती का मुंह दबा दिया। ऐसा होने पर युवती असहज हो गई। इसी बीच ई-रिक्शा चालक ने जैसे ही मोड पर रिक्शा घुमाया तभी युवती ई-रिक्शा से कूद गई।
चलते ई-रिक्शा से कूदने पर युवती को चोट भी लग गई थी। वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी। लखनऊ की गुडंबा थाना पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से चारों आरोपियों को ट्रेसकर गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में रात 12 बजे अकेली महिला सोने से लदकर घूम सकती है: गृहमंत्री (जुमला)
इज़्ज़त बचाने के लिए लखनऊ की एक छात्रा को चलते हुए रिक्शे से कूदना पड़ा. (हकीकत)
— Jigyasa (@EkSawalMaiKaru) May 23, 2025
छात्रा के साथ हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ई-रिक्शा में छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। छात्रा ने अपनी जान बचाने के लिए ई-रिक्शा से छलांग लगा दी। हालांकि, इस दौरान छात्रा घायल हो गई। आरोपी मौके से फरार हो गए। छात्रा ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।