GRP जवान ने CPR देकर बचाई एक यात्री की जान; अब मिलेगा अवॉर्ड!

47

GRP जवान ने CPR देकर बचाई एक यात्री की जान; अब मिलेगा अवॉर्ड!

उज्जैन (Ujjain): मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में स्थित रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर जीआरपी (GRP) के प्रधान आरक्षक ने एक श्रद्धालु की जान बचाई है. यहां स्टेशन पर एक यात्री को अचानक बेहोश होते देख उसने सीपीआर (CPR) दिया, जिससे वह होश में आ गया. पुलिसकर्मी का यह वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया. अब विभाग से उसे पुरस्कृत करने की अनुशंसा की गई हैं. स्टेशन पर प्राथमिक चिकित्सा सुविधा नहीं होने से हाल ही में दूसरी बार यह स्थिति उत्पन्न हुई हैं. कुछ दिन पहले तो पुलिसकर्मी यात्री को लगेज ट्राली पर डालकर ले गए थे.

नए वर्ष पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जीआरपी ने सभी प्लेटफार्म पर पुलिसकर्मी तैनात कर रखे है. गुरूवार शाम प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 पर प्रधान आरक्षक पवन धुर्वे ड्यूटी पर था. यहां उज्जैयिनी एक्सप्रेस आकर रुकी तो उसमें बैठकर महाकाल दर्शन करने आया ब्यावरा निवासी देवी सिंह पिता रामचंद्र उम्र 30 अचानक बेहोश हो गया. संभवतः दिल का दौरा पड़ने से देवी सिंह की हालत खराब होते देख प्रधान आरक्षक पवन ने तुरंत सीपीआर दिया. जिससे यात्री देवीसिंह की जान बच गई.

स्टेशन पर नहीं चिकित्सा सुविधा

यात्री की अचानक तबियत बिगड़ने पर लोगों ने चिकित्सा सेवा तलाशी थी लेकिन प्रधान आरक्षक पवन को स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध न होने की जानकारी थी. इसलिए उसने स्वयं सीपीआर देना शुरू कर उसकी जान बचाई.

इनाम के लिए विभाग को पत्र

घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रधान आरक्षक पवन यात्री को सीपीआर देते हुए नजर आ रहा है और यात्री के परिजन घबराए दिख रहे हैं. इस दौरान कुछ लोग मिर्गी के दौरे आने की बात भी कर रहे है. घटना को लेकर जीआरपी टीआई अमित भावसार ने बताया कि आरक्षक ने तत्काल सीपीआर देकर यात्री की जान बचाई है. एसपी ने आरक्षक को सम्मान और पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्र लिखा है.