
A Heartbreaking Murder: पत्नी ने फूफा के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई, 45 दिन में उजड़ गया सुहाग
Bihar के औरंगाबाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसने रिश्तों की मर्यादा और मानवता दोनों को शर्मसार कर दिया। शादी के महज 45 दिन बाद ही एक पत्नी ने अपने सगे फूफा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें मृतक की पत्नी गूंजा सिंह, उसका फूफा जीवन सिंह और एक शूटर शामिल हैं।
“कैसे रची गई साजिश..?”
एसपी अंबरीष राहुल के मुताबिक, मृतक प्रियांशु सिंह की पत्नी गूंजा सिंह का अपने सगे फूफा जीवन सिंह के साथ अवैध संबंध था। गूंजा की शादी प्रियांशु से हो गई, जिससे उसका प्रेम संबंध बाधित हो गया। इसी वजह से गूंजा और जीवन ने प्रियांशु को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जीवन सिंह ने शूटरों को सुपारी दी और प्रियांशु की हत्या करवा दी।

“हत्या की वारदात”
प्रियांशु सिंह को बाइक से लौटते समय गोली मार दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो शक की सुई गूंजा और उसके फूफा की तरफ घूमी। पूछताछ में गूंजा ने साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली।
“पुलिस की कार्रवाई”
पुलिस ने गूंजा सिंह, जीवन सिंह और एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सामने आया कि अवैध संबंध के चलते ही इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया। एसपी अंबरीष राहुल ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।
“समाज में सनसनी”
इस वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। महज 45 दिन की शादी में पति की हत्या और उसमें पत्नी की संलिप्तता ने हर किसी को चौंका दिया है। रिश्तों की मर्यादा तार-तार कर देने वाली इस घटना की चर्चा हर तरफ है।





