Helicopter Crashes in Pune: मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश, 4 लोग थे सवार,पायलट की हालत नाजुक

298

Helicopter Crashes in Pune: मुंबई से हैदराबाद जा रहा हेलीकॉप्टर पुणे में क्रैश, 4 लोग थे सवार

एक निजी विमानन कंपनी का हेलीकॉप्टर शनिवार को मुंबई से हैदराबाद जाते समय पुणे के पौड गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।.महाराष्ट्र के पुणे में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक हेलीकॉप्टर अचानक से क्रैश हो गया, हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट समेत 4 लोग सवार थे. गनीमत रही कि दुर्घटना में सभी चार लोग बच गए.

हालांकि, सभी को थोड़ी बहुत चोटें आई हैं. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई, और हेलीकॉप्टर के कैप्टन और अन्यों को अस्पताल ले जाया गया है. हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

बार-बार एक ही जगह पर घूम रहा था हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो भी सामने आया है. जब ये हादसा हुआ तो आस-पास मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर, एक ही जगह पर घूम रहा है. कुछ ही देर बाद हेलीकॉप्टर क्रैश होकर जमीन पर गिर जाता है. वीडियो देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर क्षत-विक्षत अवस्था में जमीन पर पड़ा हुआ है. मौके पर स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी भी नज़र आ रहे हैं.

Negligence in Revenue : 16 पटवारी सस्पेंड, 3 तहसीलदार सहित 9 आरआई को नोटिस, वेतन भी रोका! 

मुंबई से हैदराबाद तक का सफर करना था तय

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर के समय हेलीकॉप्टर ने मुंबई के जुहू से उड़ान भरी थी, जिसे हैदराबाद जाना था. मगर पुणे पहुंचने के बाद यह हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से क्रैश हो गया. यह हादसा पुणे के पौड़ी इलाके में हुआ, और हेलीकॉप्टर ग्लोबल एवियेशन कंपनी का है. हादसे के बाद कैप्टन को घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया.

महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट

बता दें कि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, सतारा, अमरावती, भंडारा, गोंदिया और चंद्रपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग ने पालघर, रत्नागिरी, पुणे, भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर और सतारा में रविवार को भी भारी बारिश की संभावना जताई है.

Roof Collapsed: निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से 6 मज़दूर दबे, 1 डेड बॉडी मिली, राहत एवं बचाव कार्य जारी