गिरा पुराना भारी-भरकम पीपल का पेड़, 2 की मौत और 4 लोग घायल, रेस्क्यू जारी, dekhiye video

473

गिरा पुराना भारी-भरकम पीपल का पेड़, 2 की मौत और 4 लोग घायल, रेस्क्यू जारी, dekhiye video

लखनऊः राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र स्थित लाटूश रोड पर मंगलवार दोपहर अचानक एक भारी भरकम पेड़ भर भर कर गिर पड़ा. पेड़ के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है. पेड़ के नीचे दबे 5 लोगों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक पहुंचकर हालात का जायजा लिया.

जानकारी के मुताबिक, लाटूश रोड पर जहां मछली मंडी लगती है, वहीं पर दोपहर को पीपल का पुराना और विशालकाय पेड़ अचानक गिर गया. जिस समय पेड़ गिरा, उसके नीचे कई लोग थे. पेड़ गिरने से लोगों के साथ आसपास के मकान और दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. पेड़ अचानक गिरने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. भीड़भाड़ वाला इलाका होने के कारण भारी भरकम पेड़ के नीचे कई लोगों के दबे होने की सूचना है.

 

 स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम तथा अन्य रेस्क्यू की टीम में मौके पर पहुंची. पेड़ की डालों को काटकर पेड़ के नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया. पेड़ के नीचे से गंभीर रूप से घायल 5 लोगों को बाहर निकाल कर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है.

150-year-old peepal tree fell Lucknow | लखनऊ में डेढ़ सौ साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा: कई मकान चपेट में आए; नगर निगम के 12 कर्मचारी पेड़ हटाने में जुटे - Lucknow News | Dainik Bhaskar

लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने बताया कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में 2 व्यक्ति की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं. जिन्हें इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है. रेस्क्यू टीम लगातार कार्य कर रही है.

डीएम ने बताया कि हादसा जहां, हुआ है, वहां पर मछली मंडी लगती है. स्थानीय लोगों ने पुराने पेड़ और भवनों के बारे में बताया है. इन पुराने भवन और पेड़ों को नगर निगम की टीम के साथ सर्वे कर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने बताया कि अभी कोई भी पेड़ के नीचे नहीं दबा है. फायर विभाग की टीम ने पूरी तरह से जांच कर ली है. पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है.

Uttarakhand Rain: उफनती नदी में बीचोबीच बिजली का खंभा पकड़ घंटों लटका रहा शख्‍स,देखिये वीडियो!

डीएम ने बताया कि मंगलवार को करीब 13.20 बजे थाना स्थानीय पर लाटूश रोड मछली मण्डी में एक पुराने पीपल के पेड़ के गिरने से उसकी चपेट में पेड़ से लगे एक घर की दीवार व टीन शेड की कुछ दुकानों के गिर जाने एवं कुछ लोगों के नीचे फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी मय पुलिस फोर्स मौके के लिए रवाना होते हुए दमकल की टीम को मौके पर रवाना किया गया. इसके साथ ही उच्चाधिकारी को घटना की सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया गया। मौके पर उच्चाधिकारीगण मौजूद है. अब तक 02 व्यक्ति के मृत्यु की पुष्टि हुई है. घायलों को इलाज हेतु एंबुलेंस की मदद से बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

Encounter with Death: आरक्षक पंकज यादव की वह शाम, कैसे इंदौर में राक्षसी ट्रक को रोक अनगिनत लोगों की जान बचाई!