A Kind of Charger : अब हर डिवाइस के लिए देश में एक तरह का चार्जर नियम जल्द!
New Delhi : भारत मे भी यूरोपीय यूनियन की तरह अब हर तरह की डिवाइस के लिए एक ही तरह का चार्जर इस्तेमाल वाला नियम लागू हो सकता है। यूरोपियन यूनियन ने साल 2022 में इस नियम का लागू किया था, इसके बाद ऐपल को भी iPhone में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब भारत सरकार भी इस कानून को लागू करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि साल 2025 से भारत में बिकने वाले सभी मोबाइल और टैबलेट में एक कॉमन चार्जर का इस्तेमाल होगा और यह टाइप-सी होगा। रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय जल्द ही गैजेट कंपनियों के साथ इस मुद्दे पर एक आखिरी बात करने वाला है।
यह नियम लैपटॉप पर भी लागू होगा, लेकिन लैपटॉप के लिए इसे साल 2026 में लागू किया जाएगा। इस कानून को लागू करने के पीछे बड़ा कारण इलेक्ट्रॉनिक कचरे को कम करना है। इसके अलावा यूजर्स को भी सहूलियत होगी, क्योंकि उन्हें अलग-अलग गैजेट के लिए अलग से चार्जर नहीं खरीदने पड़ेंगे।