
10 साल के आदिवासी बालक का तेंदुए ने किया शिकार, उठाकर पेड़ पर ले गया, क्षत विक्षत अवस्था में मिला बच्चे का शव..
पन्ना: पन्ना टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जरधोवा में तेंदुए के हमले से 10 वर्षीय शिब्बू आदिवासी नामक बालक की दर्दनाक मौत हो गई।
खेत में रखवाली कर रहे माता-पिता के पास ही कुछ दूरी पर दादा की झोपड़ी थी।जहां बालक उन्हें खाना देने गया था। इसी दौरान रास्ते में तेंदुए ने बच्चे पर हमलाकर उसे उठाकर पेड़ पर ले गया।
तेंदुए ने बच्चे का सिर धड़ से अलग कर दिया। सुबह क्षत-विक्षत हालत में शव पेड़ के नीचे मिला। ग्रामीण वन विभाग के खिलाफ नाराज हैं, और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग कर रहे हैं।
-ब्रजेश शिवहरे (ग्रामीण)
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पन्ना टाइगर रिजर्व की टीम, पन्ना एसपी निवेदिता नायडू सहित अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। और घटना की जांच शुरू की गई है। वहीं गांव और परिजनों में मातम पसरा है। इसके पहले भी जरधोवा गांव में जंगली जानवर लोगो को अपना शिकार बना चुके हैं।
-गोकुल पटेल (ग्रामीण)
-निवेदिता नायडू (एसपी पन्ना)





