सर्दी में यूनिफॉर्म को लेकर बड़ा निर्देश: बच्चों को ठिठुरन से बचाएं, रोक-टोक नहीं-जूते-चप्पल उतारने की मजबूरी पर भी लगाम

459

सर्दी में यूनिफॉर्म को लेकर बड़ा निर्देश: बच्चों को ठिठुरन से बचाएं, रोक-टोक नहीं-जूते-चप्पल उतारने की मजबूरी पर भी लगाम

BHOPAL: लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश ने सर्दी के मौसम में विद्यार्थियों के गणवेश को लेकर एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। संचालनालय की ओर से जारी पत्र क्रमांक अकादमिक गणवेश 2025 2266 दिनांक 18 नवंबर 2025 में प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जनजातीय कार्य विभाग के जिला सहायक आयुक्तों को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सर्दी के दिनों में किसी भी विद्यार्थी को यूनिफॉर्म में मामूली बदलाव के आधार पर विद्यालय में प्रवेश से वंचित न किया जाए।

WhatsApp Image 2025 11 20 at 16.42.02

संचालनालय ने अपने आदेश में उल्लेख किया है कि वर्तमान में कुछ विद्यालयों में यह शिकायतें प्राप्त हो रही थीं कि विद्यार्थी यदि निर्धारित यूनिफॉर्म से अलग रंग अथवा डिजाइन का स्वेटर या गरम कपड़ा पहनकर आते हैं तो उन्हें कक्षा में बैठने से रोक दिया जाता है। निर्देश में कहा गया है कि सर्दी के किसी भी दिन विद्यार्थी द्वारा अलग रंग या डिजाइन के गर्म कपड़े पहनने पर उन्हें रोका न जाए क्योंकि ठंड से बचाव विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है।

इसके साथ ही एक और महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान आकर्षित करते हुए संचालनालय ने कहा है कि कुछ विद्यालय विद्यार्थियों को कक्षा के बाहर जूते चप्पल उतारने हेतु बाध्य करते हैं जिससे ठंड के मौसम में उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी विद्यार्थी को जूते चप्पल कक्षा के बाहर उतारने के लिए बाध्य न किया जाए।

संचालनालय के संचालक डी एस कुशवाह द्वारा जारी इस आदेश में सभी स्कूल संचालकों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई और स्वास्थ्य दोनों सुरक्षित रहें।