हिन्दुत्व जागरण, सामाजिक समरसता एवं नशा मुक्ति को लेकर निकालेगें पदयात्रा!

194

हिन्दुत्व जागरण, सामाजिक समरसता एवं नशा मुक्ति को लेकर निकालेगें पदयात्रा!

झाबुआ से राजेश सोनी की रिपोर्ट

Jhabua : बालाजी धाम गडावदिया (रावटी) के पीठाधीश्वर गुरूदेव आचार्य श्रीधर बैरागी के पावन सानिध्य में सामाजिक समरसता, हिन्दुस्व जागरण और नशा मुक्ति के संदेश के साथ भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा का नेतृत्व गुरूदेव बैरागी के द्वारा किया जाएगा। जिसमें पदयात्रियों के साथ-साथ कई छोटे-बडे वाहनों का काफिला भी सम्मिलित रहेगा। पदयात्रा जिले के विभिन्न ग्रामों से होते हुए झाबुआ के देवझिरी पहुंचेगी। पदयात्रा में आने वाले ग्रामों में गुरूदेव द्वारा पदयात्रा के उदेदश्य को लेकर समाज में जागृति संदेश दिया जाएगा।

पदयात्रा का आरंभ 11 जनवरी को बालाजीधाम से होगा जो कि सुबह 8 बजे श्री बालाजी धाम गडावदिया सेे आरंभ होकर रानीसिंग, घुघरी, करवड, बामनिया, पेटलावद होते हुए थांदला पहुंचेगी जहां दिव्य दरबार भी लगेगा। जहां रात्रि विश्राम होगा, पदयात्रा के दूसरे दिन 12 जनवरी को थांदला से आरंभ होकर थांदला रोड, उदयगढ, अगराल, मेघनगर, अंतरवेलिया, फूलमाल, झाबुआ होते हुए देवझिरी में सम्पन्न होगी।

गुरूदेव श्री बैरागी ने पदयात्रा की जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिन्दुत्व को एकजुट करना, समाज को सही दिशा देना ,जातिवाद से उपर उठकर हिन्दुत्व एकता को मजबूत करना और नशा मुक्ति हैं। उन्होंने सभी धर्मजनों से इस पदयात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया!