
उज्जैन में सामूहिक विवाह सम्मेलन, 2 अखाड़ा परिषद ने नव दंपति को 1-1 लाख रुपए देने की की घोषणा,CM के बेटे की शादी भी हो रही है इसी समारोह में
Ujjain: उज्जैन में चल रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में अब सभी वैवाहिक जोड़े सम्मेलन स्थल पर पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के बेटे का विवाह भी इसी सम्मेलन में हो रहा है।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, एवं मनसा देवी ट्रस्ट हरिद्वार के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी जी महाराज एवं जूना अखाड़ा के मुख्य संरक्षक और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री पूज्य स्वामी हरि गिरि जी महाराज की ओर से सभी नव दंपति को 1-1 लाख रुपये देने की घोषणा की गई।

राज्यपाल मंगू भाई पटेल,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और कई महत्वपूर्ण व्यक्ति विवाह स्थल पर मौजूद हैं। इनमें बाबा रामदेव,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, तुलसी सिलावट सहित मंत्रिमंडल के कई सदस्य और विधायक, उज्जैन संभाग के आयुक्त आशीष सिंह कमिश्नर जनसंपर्क दीपक सक्सेना उज्जैन के कलेक्टर रोशन सिंह और कई गणमान्य नागरिक मौजूद







