A Mother is a Mother: बेहोश बच्चे को मुंह में दबाए क्लिनिक पहुंची फिमेल डॉग, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला यह Video

855

A Mother is a Mother: बेहोश बच्चे को मुंह में दबाए क्लिनिक पहुंची फिमेल डॉग, वायरल हुआ दिल छू लेने वाला यह Video

मां तो मां होती है, चाहे वो इंसान की हो या किसी जानवर की. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ऐसा एक वाकया सामने आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुत्ते के पिल्ले की मां नजर आ रही है. वह अपने बेहोश पिल्ले को पास के वेटरनरी हॉस्पिटल में लाती दिख रही है.इंसान हो या जानवर सभी को अपने बच्चों से बहुत ही गहरा लगाव होता है। इंसानों की तरह जानवर भी अपने बच्चों का पूरा ख्याल रखते हैं और उन्हें प्रेम करते हैं। इस बात की सच्चाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस CCTV फुटेज से बयां हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक फिमेल डॉग अपने बेहोश पिल्ले को अपने मुंह में दबाकर एक वेटरनरी अस्पताल पहुंच जाती है। फिमेल डॉग को अपने बच्चे के साथ क्लिनिक के दरवाजे पर खड़े देख डॉक्टर भी हैरान रह गए.

डॉक्टरों ने किया डॉगी के बच्चे का इलाज

आगे वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर उस डॉगी के बच्चे को उसके जबड़े से छुड़ाकर अंदर उसके इलाज के लिए ले जाते हैं। उस वक्त डॉगी के बच्चे के शरीर में कोई हलचल नहीं देखी जा रही है। इसके बाद डॉक्टर ने उस बच्चे की हार्टबीट चेक की तो पता चला कि वह अभी भी चल रहा था। इसके बाद डॉक्टर उस बच्चे का इलाज शुरू करते हैं और उसे होश में ले आने में कामयाब होते हैं। इलाज के दौरान वह फिमेल डॉग अपने बच्चे के पास ही खड़ी होकर उसे देखते रहती है।

 

दिल को छू लेने वाली यह घटना तुर्किये देश की बताई जा रही है। जहां पिल्ले की मां उसके इलाज के लिए उसे बेयलिकडुजू अल्फा वेटरनरी क्लिनिक पहुंचती है। डॉगी को क्लिनिक के दरवाजे पर खड़ा देख डॉक्टर एमिर और डोगन ने उस डॉगी के पास पहुंचते हैं और फिर उसके बच्चे को गोद में उठाकर उसके इलाज के लिए अंदर ले जाते हैं। वीडियो को अस्पताल प्रबंधन ने अपने इंस्टाग्राम पेज @beylikduzu_alfa_veteriner से शेयर किया है। जिसे अब तक 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और साढ़े 5 लाख लोगों ने लाइक किया है।

Viral Video :पुजारी जी के साथ ये क्या हुआ !शक्तिमान बनने की ख्वाहिश का परिणाम क्या रहा !