Double Decker Dining Bus;अंदाज लंदन वाला, खाना इंडिया का : देखिये बस,लीजिये लजीज व्यंजन का आनंद

1242

Double Decker Dining Bus;अंदाज लंदन वाला, खाना इंडिया का : देखिये बस,लीजिये लजीज व्यंजन का आनंद

लोगों को कुछ नया , अलग और मनोरंजक चाहिए होता है ,और यदि यहाँ खाने पीने का भी हो तो फिर क्या बात है .लोग रोज ही नए नए आइडिया निकाल लेते है .अब इस डबल देकर बस को जरुर देखिये,यह आपको यात्रा ——-नहीं नहीं यह आपको लजीज व्यंजन के लिए बुला  रही है ,चलिए एक यात्रा इस रेस्टोरेंट की भी  करते है –  देखिये यह वीडियो-सोशल मीडिया में खूब शेयर हो रहा है ,और कमेन्टस शानदार मिल रहे है .

एक डबल डेकर बस के अंदर एक नया रेस्‍टोरेंट बनाया गया है. फूड बस ऑफ इंडिया (एफबीआई) एक ओपन डाइन रेस्‍टोरेंट है, जो कि यूरोप और एशिया का स्ट्रीट फूड पेश करता है. लंदन शैली की यह डबल डेकर डाइनिंग बस बाहर से आकर्षक लगती है. ऐसा लगता है कि जैसे यह हर दूसरे कैफे के लिए एक बेंचमार्क स्थापित कर रही है.इस फूड बस की खासियत की बात करें तो यहां हर प्रकार का भोजन मिल जाएगा, जैसे इंडियन, इटालियन, चाइनीज और साउथ इंडियन. फूड बस का पास्ता, पिज्‍जा और बर्गर सबसे फेमश डिश हैं. इसके अलावा यहां आपको वेज और नॉन वेज में भी अच्छे खासे ऑप्शन मिल जाएंगे.