
200 साल पुराना रियासत कालीन महल का हिस्सा ढहा, मची अफरा-तफरी, प्रशासन ने कराया खाली
छतरपुर। शनिवार की सुबह पुरानी तहसील के पास 200 साल पुराना रियासत कालीन महल का एक हिस्सा ढह गया, जिससे आसपास के भवनों को नुकसान पहुंचा और अफरा-तफरी मच गई। उक्त भवन में एक विद्यालय भी संचालित हो रहा है। हालांकि हादसा स्कूल खुलने से पहले हुआ, अन्यथा बड़ा नुकसान भी हो सकता था। हादसे के बाद प्रशासन ने स्कूल को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के आदेश दिए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे पुरानी तहसील के समीप स्थित 200 वर्ष पुराना रियासत कालीन महल बारिश के कारण कमजोर हो गया था। सबह के वक्त हुई हल्की बारिश के दौरान महल का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया। चूंकि इसी भवन में एक विद्यालय भी संचालित हो रहा था लेकिन हादसा सुबह के वक्त होने के कारण विद्यालय खाली था, जिससे कोइ जनहानि नहीं हुई।
हादसे के कारण आसपास के कई और भवन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सूचना मिलते ही एसडीएम अखिल राठौर और सीएसपी अरुण कुमार सोनी मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने तुरंत स्कूल को खाली करवाया और इसे अन्य स्थान पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि स्कूल प्रबंधन ने निर्देशों का पालन नहीं किया तो उनकी मान्यता रद्द कर दी जाएगी। बची हुई इमारत भी जर्जर हालत में है और गिरने की आशंका को ध्यान में रखकर एसडीएम ने नगर पालिका और लोक निर्माण विभाग को इमारत को गिराने और सुरक्षा उपाय करने के आदेश दिए।





