दुध बेचने वाले को चाकू मारने वाले आरोपी का जुलूस निकाला, पुलिस लेकर पहुंची घटना स्थल पर!

पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार, अपराध नहीं करने के लगवाए नारे!

1213

दुध बेचने वाले को चाकू मारने वाले आरोपी का जुलूस निकाला, पुलिस लेकर पहुंची घटना स्थल पर!

Ratlam : धबाईजी के वास में रहने वाले दूध व्यवसायी प्रदीप 21 पिता मुकेश गुर्जर रविवार को मोटरसाइकिल लेकर हरमाला रोड़ से गुजर रहा था। यहां उसकी मोटरसाइकिल मोहित पिता गेंदालाल माली व मयूर 29 पिता दयाराम माली से टकरा गई थी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। आसपास के लोगों द्वारा समझाइश देने पर दोनों वहां से चले गए थे। इसके बाद मोहित और मयूर ने प्रदीप का पीछा किया और उसे माली कुआं में पानी की टंकी के पास रोका। यहां पर दोनों फिर से झगड़ा करने लगे और प्रदीप की बांयी पसली और पीठ पर बांयी तरफ चाकू से मारकर भाग निकले थे।

प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके 4-4 टांके आए। मामले में माणकचौक थाना पुलिस ने फरियादी प्रदीप की रिपोर्ट पर दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 555/2025 धारा 109(1), 115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का केस दर्ज किया। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर घटना के 24 घंटे में ही आरोपी मयूर को करमदी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मंगलवार को घटनास्थल की तस्दीक कराने उसका जुलूस निकालते हुए पहुंची और रास्ते में उससे नारे लगवाए कि मैं अब अपराध नहीं करुंगा। दुसरे आरोपी मोहित माली की तलाश में पुलिस टीम जुटी हुई हैं, पकड़ाए मयूर माली के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के 2 अपराध दर्ज हैं और दुसरे थानों में दर्ज अपराध की पड़ताल में पुलिस टीम जुटी हुई हैं।

आरोपी को पकड़ने में माणकचौक थाना प्रभारी पतिराम दावरे, उपनिरीक्षक प्रवीण वास्कले, सहायक उपनिरीक्षक शिवनाथ राठौर, बसील गणावा, अशरफ खान, अविनाश मिश्रा, विरेन्द्र बारोड़, चंदर मार्को, संदीप शर्मा, विपुल भावसार, मयंक तथा तुषार सिसोदिया की भूमिका रही!