‘एक पौधा मां के नाम: हिंदू-मुस्लिम समाज ने किया पौधारोपण महोत्सव!
Ratlam : पेड़-पौधे पर्यावरण की अशुद्धियों को सोख लेते हैं और हमें शुद्ध प्राणदायिनी वायु देते हैं, जैव विविधता निरंतरता बनाए रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाकर उनका सरंक्षण करना चाहिए। इसी तारतम्य में शहर के ओद्योगिक क्षेत्र स्थित पहलवान बाबा की दरगाह परिसर में हिंदू-मुस्लिम कमेटी के आव्हान पर एक पौधा विश्वास का थीम पर संपूर्ण देश में एक साथ पौधारोपण महोत्सव के तहत हिंदू-मुस्लिम समाज कमेटी के बेनर तले पौधारोपण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी हीरालाल वर्मा तथा शाबाज मंसूरी थे।
जिनके पौधे रोपकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पौधारोपण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में हिंदू तथा मुस्लिम समाज के वरिष्ठ तथा युवाजन मौजूद रहें।
जिनमें मुख्य रूप से सोहेब मंसूरी, फैय्याज मंसूरी, अशोक वर्मा, शाकिर मेव, इसरु मंसूरी, अब्दुल वाहिद मंसूरी, रमण, तथा अन्य सदस्य मौजूद रहें।