हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल में हाथापाई, SP ने दोनों को किया लाइन अटैच

637

हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल में हाथापाई, SP ने दोनों को किया लाइन अटैच

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट

झाबुआ: झाबुआ जिले के कालीदेवी थाने में पदस्थ एक आरक्षक और एक प्रधान आरक्षक के बीच झूमाझटकी में हेड कांस्टेबल के सिर में चोटें आई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार रात कांस्टेबल राजेंद्र चौहान और हेड कांस्टेबल लोकेंद्र सिंह नायक के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। लोकेंद्र को सिर में चोट आई है। उसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामा ले जाया गया। जहां उसे भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है।

दोनों के बीच विवाद किस बात को लेकर हुआ, यह अभी स्पष्ट नहीं है। वहीं मामले में एसपी शिवदयाल सिंह गुर्जर ने कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच कर दिया है।

बताया जा रहा है कि हेड कांस्टेबल नायक रात को थाने में ड्यूटी कर सोया हुआ था। सुबह थाने पर आए कांस्टेबल चौहान ने आते ही उसका गला पकड़कर गाली गलौज करते हुए झूमाझटकी कर दी। इस हाथापाई में नायक को सर में चोट आई।

ज्ञात रहे कि नवरात्र के दौरान रात्रि में सड़क पर बिना वजह घूम रहे युवकों से पूछताछ करने वाले 3 पुलिस कर्मियों को एसपी ने मारपीट के आरोप में लाइन अटैच कर दिया था।