पानसेमल में दिनदहाड़े 6 लाख की सनसनीखेज चोरी, मोबाइल एप्लीकेशन से खुला राज,

51

पानसेमल में दिनदहाड़े 6 लाख की सनसनीखेज चोरी, मोबाइल एप्लीकेशन से खुला राज,
CCTV में कैद बदमाश

बड़वानी: प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल कस्बे में बुधवार को दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया। खास बात यह रही कि चोरी का खुलासा किसी पड़ोसी या राहगीर से नहीं, बल्कि एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए हुआ। घर के CCTV कैमरों को मोबाइल से देखने पर एक व्यापारी को अपने ही घर में लाखों की चोरी का पता चला। पुलिस अब शातिर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, पानसेमल सब-डिवीजन मुख्यालय स्थित व्यापारी संजय अग्रवाल के घर अज्ञात बदमाशों ने सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया। पानसेमल थाना प्रभारी मंसाराम वगेन ने बताया कि बदमाशों ने घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे करीब ढाई लाख रुपए नकद तथा लगभग साढ़े तीन लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए। कुल चोरी की राशि करीब 6 लाख रुपए आंकी गई है।

WhatsApp Image 2026 01 30 at 11.46.19 AM 2

घटना के समय संजय अग्रवाल अपने परिवार के साथ सेंधवा में अपने भाई के घर गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए घर का CCTV फुटेज देखा, जिसमें घर का दरवाजा टूटा हुआ नजर आया। यह देखकर वे तुरंत पानसेमल लौटे, जहां उन्हें घर के अंदर चोरी होने की पुष्टि हुई।

CCTV फुटेज में एक बदमाश को घर के अंदर घुसते और दरवाजा तोड़ते हुए साफ देखा जा सकता है। वह करीब 15 मिनट तक घर के अंदर रहा और अलमारी से नकदी व जेवर समेटकर फरार हो गया। इस दौरान उसका एक साथी बाहर खड़ा होकर पूरे इलाके पर नजर रखे हुए था, जिससे किसी को शक न हो।

WhatsApp Image 2026 01 30 at 11.46.19 AM 1

घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी ने बताया कि नवंबर माह में पास के ही कस्बे खेतिया में भी इसी तरह दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई थी। दोनों घटनाओं में शामिल आरोपियों का हुलिया और चोरी करने का तरीका काफी हद तक मिलता-जुलता बताया जा रहा है, जिससे किसी संगठित गिरोह की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।