गाड़ी पार करते समय नेशनल हाईवे के छोटे पुल का हिस्सा धंसा, ट्रैफिक डायवर्ट

118

गाड़ी पार करते समय नेशनल हाईवे के छोटे पुल का हिस्सा धंसा, ट्रैफिक डायवर्ट

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के अंतर्गत खंडवा–वडोदरा नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब राख से भरा एक बल्कर वाहन निकालने के दौरान हाईवे पर स्थित छोटे ब्रिज का हिस्सा धंस गया। घटना भूटीया–नंदगांव फाटे के बीच की है, जहां पुल का हिस्सा धंसने से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया और प्रशासन को तत्काल ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा।

IMG 20251214 WA0025

ऊन के थाना प्रभारी अमर सिंह बिलवाल ने बताया कि एनटीपीसी सेल्दा प्लांट से राख भरकर आ रहा बल्कर वाहन ब्रिज पर पहुंचते ही धंस जाने के कारण फंस गया। इसके बाद खंडवा–वडोदरा हाईवे पर आवागमन पूरी तरह ब्लॉक हो गया। स्थिति को देखते हुए बड़वानी से खरगोन आने-जाने वाले सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया गया है।

IMG 20251214 WA0024

शनिवार को एमपीआरडीसी की संभागीय प्रबंधक व तकनीकी टीम ने मौके का निरीक्षण किया। जांच के बाद पुल की स्थिति असुरक्षित पाए जाने पर फिलहाल इस पुल से आवागमन बंद रखने का निर्णय लिया गया। प्रशासन के अनुसार, पुल के पास से ही अस्थायी विकल्प मार्ग तैयार किया जा रहा है, जिससे करीब दो दिनों में यातायात बहाल होने की उम्मीद है।

फंसे हुए राख से भरे बल्कर को अर्थ मूविंग मशीनों की मदद से सुरक्षित रूप से हटा लिया गया है।

एमपीआरडीसी की संभागीय महाप्रबंधक पूनम कछवाय ने बताया कि इस मार्ग पर स्थित 8 स्टोन आर्च पुलियाएं अब तक अच्छी स्थिति में थीं, इसलिए उन्हें रिटेन किया गया था। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मार्ग अब नेशनल हाईवे घोषित हो चुका है और इसे नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) को हैंडओवर किया जाना है। एनएचएआई द्वारा फोरलेन सड़क के लिए डीपीआर तैयार कर टेंडरिंग प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल प्राथमिकता आवागमन सुचारू करने की है, जिसके लिए डायवर्जन बनाया जा रहा है। इसके बाद ही स्मॉल ब्रिज के स्थायी सुधार कार्य को टेक-अप किया जाएगा।

पुल धंसने की इस घटना ने विभिन्न सवाल खड़े कर दिए हैं, वहीं प्रशासन ने यात्रियों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने और सावधानी बरतने की अपील की है।