डोडा चूरा की तस्करी करने वाला 5 हजार का 8 माह से फरार इनामी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

310

डोडा चूरा की तस्करी करने वाला 5 हजार का 8 माह से फरार इनामी तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : जिले के पिपलोदा की सुखेडा पुलिस चौकी स्थित माउखेड़ी पंचेवा की आम रोड पर 18 अगस्त 24 को एक अल्टो कार में मादक पदार्थ डोडा चूरा की तस्करी करते हुए तस्कर अजय सिंघानिया को गिरफ्तार कर थाना पिपलोदा पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 269/2024, धारा 8/15,29 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज करते हुए आरोपी को न्यायालय में पेश किया था जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेजने के आदेश दिए थे।

IMG 20250412 WA0179

मामले का 1 आरोपी सोनू 22 पिता कारुलाल मीणा निवासी लखनिया थाना सालमगढ जिला प्रतापगढ़ राजस्थान घटना के बाद से फरार चल रहा था जिस पर पुलिस अधीक्षक ने 5 हजार रुपए के इनाम की उद्घोषणा की थी।

फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर थाना प्रभारी पिपलौदा द्वारा टीम गठित कर मुखबिर सूचना के आधार पर शनिवार को फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले में पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रहीं हैं। आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक प्रकाश गडरिया, उप-निरीक्षक पंकज राजपूत, राजेश पटेल, जितेन्द्र माली, त्रिलोकसिंह, अशोक कुमावत की भुमिका रहीं!