तेज रफ्तार ट्रक मकान में घुस गया जिससे मकान तहस -नहस,मुआवजे पर विवाद के बाद ट्रक में आग लगाने लगी महिला

349

तेज रफ्तार ट्रक मकान में घुस गया जिससे मकान तहस-नहस,मुआवजे पर विवाद के बाद ट्रक में आग लगाने लगी महिला

देहरादून में तेज रफ्तार ट्रक मकान में घुस गया जिससे मकान तहस नहस हो गया। महिलाओं ने मुआवजे की मांग की। मुआवजा न मिलने पर ट्रक में आग लगाने लगी। इस पर उनकी पुलिस से भी हाथापाई हुई।

देहरादून :उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला में हाल ही में एक विवादित घटना सामने आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना की शुरुआत तब हुई जब एक ट्रक एक मकान से टकरा गया. टक्कर के कारण मकान को काफी नुकसान हुआ और मकान मालकिन ने मुआवजे की मांग की.राजधानी देहरादून के पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के एक बड़ा मामला सामने आया है. आरोप है कि महिला ने ट्रक के नीचे घुसकर आग लगाने का प्रयास किया. वहीं पुलिस ने जब ऐसा करने से रोकने का प्रयास किया तो महिला ने पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा भी किया. पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया. इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है.

 


महिला ने ट्रक को आग के हवाले करने की कोशिश की

महिला ने ट्रक मालिक से मुआवजा मांगना शुरू किया, लेकिन बातचीत इतनी बढ़ गई कि महिला गुस्से में आ गई. विवाद इतना बढ़ गया कि उसने ट्रक को आग के हवाले करने की कोशिश की. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला गुस्से में थी और वह ट्रक को जलाने के लिए तैयार थी.

जैसे ही यह स्थिति बिगड़ी, मौके पर पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने महिला को समझाने और उसे ट्रक को जलाने से रोकने की कोशिश की. लेकिन महिला ने पुलिस की बात नहीं मानी और उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पुलिस वालों के सामने बहस कर रही थी और पुलिस के  रोकने के प्रयास के बावजूद वह जोर-जबरदस्ती कर रही थी.

लोग नजारे को देखकर हुए हैरान

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पुलिस महिला को संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिला पुलिसकर्मी को धक्का देती रही. आसपास मौजूद लोग इस पूरे नजारे को देखकर हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग महिला के गुस्से और हिंसक रवैये की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना को सिस्टम की कमजोरी और मुआवजे में देरी का नतीजा बता रहे हैं.

लोग नजारे को देखकर हुए हैरान 

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि पुलिस महिला को संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन महिला पुलिसकर्मी को धक्का देती रही. आसपास मौजूद लोग इस पूरे नजारे को देखकर हैरान रह गए. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग महिला के गुस्से और हिंसक रवैये की आलोचना कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस घटना को सिस्टम की कमजोरी और मुआवजे में देरी का नतीजा बता रहे हैं.