लिव इन पार्टनर के साथ विवाद के चलते सब इंस्पेक्टर ने की थी आत्महत्या

489

लिव इन पार्टनर के साथ विवाद के चलते सब इंस्पेक्टर ने की थी आत्महत्या

 

खरगोन : मध्य प्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर अशोकनगर में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर के आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने कहा है कि लिव इन पार्टनर के साथ विवाद इसकी वजह हो सकती है।

खरगोन कोतवाली प्रभारी बीएल मंडलोई ने बताया कि होटल गोपाल के रूम नंबर 202 में फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले 30 वर्षीय अक्षय सिंह कुशवाहा के शव रविवार को परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कराया गया और इसके पश्चात उन्हें सौंप दिया गया। उन्होंने बताया कि अक्षय के परिजनों के कथन फिलहाल नहीं लिए जा सके हैं।

उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर का मोबाइल जब्त तक फॉरेंसिक जांच हेतु भेजा गया है।

उन्होंने बताया कि वह खरगोन जिले के बिस्टान निवासी एक युवती के साथ 2020 से लिव इन रिलेशनशिप में थे, और अपनी अशोक नगर पोस्टिंग हो जाने के बावजूद लगातार संपर्क में थे। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात वे उस महिला मित्र को खरगोन जिले स्थित उसके घर छोड़ने के बाद खरगोन के होटल गोपाल के कमरा नंबर 202 में आकर रुके थे।

उन्होने अभी तक की जांच के आधार पर बताया कि संभवतः दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हुआ था और इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली थी।

हालांकि उसकी महिला मित्र का कहना था कि दोनों पक्ष के लोग उनकी शादी के लिए राजी थे। उसने पुलिस को बताया कि 2026 में उनकी शादी होने वाली थी।