Ranchi में एक किशोर ने लगाई थी नौ बसों में आग, पुलिस ने पकड़ा
रांची, 30 जून .रांची से एक खबर आ रही है कि रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में आग लगाने वाले को पुलिस ने दबोचा, जानिए कौन है वह जिसने स्प्रे और लाइटर से वारदात को दिया अंजाम. गुरुवार को रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड में एक के बाद एक नौ बसों में आग लगने की घटना सामने आई थी. अब इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने उस शख्स को दबोच लिया है जिसने इस पूरी वारदात को अंजाम दिया था.
रांची के कांटाटोली-खादगढ़ा बस स्टैंड में खड़ी नौ बसों में आग लगाने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. आग खुद नहीं लगी थी, बल्कि जानबूझकर लगाई गई थी. इसके लिए पंद्रह साल के एक किशोर का इस्तेमाल किया गया था.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के पास से पुलिस ने एक स्प्रे और लाइटर बरामद किया है. इसी लाइटर और स्प्रे से उसने नौ बसों में आग लगाई थी. किशोर ने बताया कि उसने बसों की टंकी के पास पहले स्प्रिट का स्प्रे किया और उसके बाद लाइटर से आग लगा दी.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार नाबालिग ने ही बसों में आग लगाई थी. उसके पास एक स्प्रे मिला है, जिसमें स्प्रिट भरा हुआ था. इसी के जरिये बसों में आग लगाई गई थी. नाबालिग नामकुम का रहनेवाला है. पहले वह खादगढ़ा बस स्टैंड में खलासी के रूप में काम करता था पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया था.
गौरतलब है कि गुरुवार को खादगढ़ा बस स्टैंड में पांच घंटे के अंतराल में दो बार आग लगी थी. इसमें आठ बसें जलकर राख हो गई थी. जबकि, एक बस को अग्निशमन विभाग ने जलने से बचा लिया था. किशोर ने बसों में आग क्यों लगाई, यह साफ नहीं हो पाया है. पुलिस मान रही है कि इस साजिश के पीछे कई लोग हो सकते हैं. उससे पूछताछ में जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा हो सकता है.
रीवा में अनोखा मामला: एक बकरे के दो दावेदार, बेजुबान बकरा भी थाने पहुंचा