राष्ट्रीय खेल दिवस पर त्रिदिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

410

राष्ट्रीय खेल दिवस पर त्रिदिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

खिलाड़ियों को फिटनेस व खेलों से जुड़ने की दिलाई शपथ

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंदसौर द्वारा हॉकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मंदसौर और भीलवाड़ा की अंडर-15 टीमों के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें मंदसौर की टीम ने विजयी उपलब्धि हासिल की।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 15.11.43

इसके पश्चात मंदसौर के पूर्व सीनियर खिलाड़ियों और महिला हॉकी टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया, जिसमें सीनियर खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग एवं विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक श्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं पूर्व नेशनल खिलाड़ी श्री गिरिजा शंकर रूनवाल उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 15.11.44

अतिथियों ने हॉकी के जादूगर इंटरनेशनल खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद को स्मरण किया और देश के युवाओं के लिए प्रेरक बताया।

इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को फिटनेस बनाए रखने और खेलों से निरंतर जुड़े रहने की शपथ दिलाई।

WhatsApp Image 2025 08 30 at 15.11.44 1

जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा ने खेल दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रतियोगिता में 200 से अधिक हॉकी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पीजी कॉलेज मंदसौर के खेल अधिकारी श्री राजू कुमार द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन हॉकी एसोसिएशन मंदसौर के अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह सिसोदिया ने किया।