
मंदसौर सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज में एमरजेंसी केयर बर्न, इंजरी ट्रॉमा एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग मैनेजमेंट पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर / तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मंदसौर के सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ । मेडिकल कॉलेज अधिष्ठाता डॉ. शशी गांधी ने बताया कि सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) हेतु तीन दिवसीय आपातकालीन देखभाल एवं सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग हैवीआईए (VIA) स्क्रीनिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।
चिकित्सा महाविद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) के लिए ‘आपातकालीन देखभाल मॉड्यूल और सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग हेतु वीआईए (VIA) स्क्रीनिंग’ पर आधारित तीन दिवसीय एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को पूर्ण हुआ । इस प्रशिक्षण में रतलाम, नीमच, आगर मालवा और मंदसौर जिलों के कुल 39 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की अधिष्ठाता (Dean) डॉ. शशि गांधी द्वारा किया । अपने संबोधन में डॉ. गांधी ने कहा कि सामुदायिक स्तर पर आपातकालीन सेवाओं को सुदृढ़ करना समय की मांग है। उन्होंने प्रतिभागियों को इस प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का आयोजन प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉ. सुनील कांत गुलेरी प्राध्यापक एवं विभाग अध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन विभाग तथा उनकी टीम द्वारा किया गया।
तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला में आकस्मिक चिकित्सा एवं आपातकालीन परिस्थितियों में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के दायित्व कर्तव्य इमरजेंसी प्रबंधन में मेडिकल एवं सर्जिकल स्पेशलिस्ट द्वारा व्याख्यान तथा स्किल लैब और सुविधा-आधारित अभ्यास , डेमोंसट्रेशन, लाइव हॉस्पिटल कैस अध्ययन शामिल थे।

प्रशिक्षण के प्रथम दिन का विषय आपातकालीन देखभाल था जिसमें डॉ. सुनील कांत गुलेरी, डॉ. नयन सिलावट और डॉ. संजय रावत जैसे विशेषज्ञों ने प्राथमिक मूल्यांकन (ABCDE अप्रोच), श्वास संबंधी आपात स्थिति, आघात (Trauma), सर्पदंश और जहर के मामलों में तत्काल उपचार पर विस्तृत जानकारी दी गई।के
प्रशिक्षण का द्वितीय दिन का विषय मातृ एवं शिशु आपात स्थिति व कैंसर स्क्रीनिंग था जिसमें डॉ. दीपक मकवाना, डॉ. नैकी मिनारे और डॉ. प्रिया बघेल ने वयस्कों, शिशुओं और गर्भवती महिलाओं से जुड़ी आपात स्थितियों पर शैक्षणिक सत्र लिए। साथ ही, गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की पहचान के लिए ‘वीआईए (VIA) स्क्रीनिंग’ की प्रक्रिया और महत्व पर सैद्धांतिक चर्चा की गई। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग के लाइफ डेमोंसट्रेशन हेतु महाविद्यालय से संबंध जिला चिकित्सालय मंदसौर में प्रत्यक्ष प्रकरण पर अध्ययन सिखाया गया।
प्रशिक्षण के अंतिम एवं तीसरे दिन समस्त प्रतिभागियों को महाविद्यालय की सुसज्जित स्किल लैब में में व्यावहारिक कौशल सिखाया गया: प्रतिभागियों ने सीपीआर (CPR), रक्तस्राव प्रबंधन और वीआईए प्रक्रिया का डमी मॉडल पर व्यावहारिक अभ्यास किया। तीन दिवसीय इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का सतत अवलोकन एनएचएम (NHM) सलाहकार डॉ. विशाल जायसवाल द्वारा किया गया। उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए अधिष्ठाता और आयोजक कम्युनिटी मेडिसिन टीम को बधाई दी। समापन के अवसर पर दो प्रतिभागी समिति हेल्थ ऑफिसर्स ने अपना अनुभव साझा करते हुए अत्यंत सकारात्मक फीडबैक दिया और मांग की कि भविष्य के सभी प्रशिक्षण इसी प्रकार महाविद्यालय में आयोजित किए जाएं।
कार्यक्रम का समापन समारोह अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी की अध्यक्षता तथा एचएम कंसलटेंट के मुख्य आतिथ्य में किया गया। अधिष्ठाता डॉक्टर शशी गांधी ने सभी CHOs से आग्रह किया कि वे इस प्रशिक्षण से प्राप्त उन्नत कौशल का उपयोग अपने संबंधित क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाओं को बेहतर बनाने और जीवन बचाने के लिए करें। कार्यक्रम आभार प्रदर्शन डॉ. सचिन गुप्ता द्वारा किया गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश भोपाल से महाविद्यालय में प्रशिक्षण आब्जर्वर के रूप में आए डॉ विशाल जायसवाल के अनुसार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स के लिए आयोजित यह प्रशिक्षण प्रदेश एवं देश में कंप्रिहेंसिव प्रायमरी हेल्थ केयर के उद्देश्य को पूरा करने हेतु आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त जिलों के कंट्री हेल्थ ऑफिसर्स को यह प्रशिक्षण जल्द से जल्द पूर्ण किया जाना है इस प्रक्रिया में चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर को चार जिलों आगर मालवा रतलाम नीमच एवं मंदसौर के समस्त कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स को आगामी वर्ष 2026 में यह प्रशिक्षण कराया जाना है। अधिष्ठाता डॉ. शशि गांधी ने प्रशिक्षण नोडल अधिकारी डॉ सुनील कांत गुलेरी को उक्त कार्य हेतु आगामी कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया।
सुंदरलाल पटवा शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय मंदसौर में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार आयोजित इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभाग अध्यक्ष सहित समस्त सदस्य डॉ. सौमित्र सेठिया, डॉ. सचिन गुप्ता, डॉ. कोनिका जैन, डॉ. दुर्गेश शुक्ला, डॉ. अलका असाती, डॉ. रोहित दास, डॉ. अमृता, डॉ. सुनीता विश्वकर्मा, डॉ. हर्षिता, डॉ. पीयूष एवं इंटर्न्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही।





