सरिया से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा, 2 की मौत..

33
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

सरिया से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलटा, 2 की मौत..

छतरपुर। लवकुश नगर थाना क्षेत्र में मुड़ेरी गांव में सरिया से लदा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गया जिससे एक मासूम सहित दो लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 8 राजापुरवा निवासी राजकुमार पटेल (50) अपनी नातिन प्रगति पटेल (10) के साथ आज सुबह सरबई के पास महोई कला अपनी रिश्तेदारी में लवकुशनगर से सरिया लदा कर जा रहे थे। तभी मुड़ेरी गांव में सड़क किनारे स्थित तालाब में अचानक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिसमें राजकुमार पटेल एवं उसकी नातिन प्रगति पटेल ट्रैक्टर के बीच में बुरी तरह से दब गए। राजकुमार पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने एक दूसरे की मदद से तत्काल ट्रैक्टर को सीधा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को तत्काल लवकुश नगर अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी भी मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे तालाब होने से हादसे बहुत ही खतरनाक होते है जिसमें जान माल की हानि होती है। लोगो की मांग है कि तालाब किनारे एक मजबूत रैलिंग बनवाई जाए जिससे हादसे कम हो सकें।