मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, गैस सिलेंडर भरे ऑटो से टकराई स्कूटी,सवार दो युवतियां घायल!

75

मंडला में दर्दनाक सड़क हादसा, गैस सिलेंडर भरे ऑटो से टकराई स्कूटी,सवार दो युवतियां घायल!

मंडला के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवतियां घायल हो गई थी। बिनेका गांव के चौरसिया मोहल्ला में मालवाहक ऑटो और स्कूटी की आमने-सामने टक्कर हुई थी।पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई .

सीसीटीवी के फूटेज अनुसार देखा जा सकता है किस्कूटी गलत दिशा से आ रही थी जो पहले बाइक सवार से टकराते टकराते बची और बाईक को बचाने में बेकाबू हो गई जिससे स्कूटी का संतुलन खो गया और वह तेज रफ्तार के साथ लोडिंग रिक्शा से बुरी तरह टकरा गई .हादसा इतना भयावह था कि स्कूटी के भी परखच्चे उड़ गए .रिक्शा चालक और ग्रामीणों ने घायल अवस्था में युवतियों को अस्पताल पंहुचाया .दोनों बुरी तरह घायल है एक की स्थिति गंभीर होने से जबलपुर मेडिकल कोलेज रेफर किया गया है हादसे की जांच की जा रही है .