

इंदौर से रायपुर जा रहे ट्रक में आग लगी, 2 दमकल ने ढाई घंटे बाद पाया काबू, 25 लाख का नुकसान
बैतूल: बैतूल के मुलताई में नागपुर-भोपाल हाईवे स्थित नगरकोट में एक ढाबे पर खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में प्लास्टिक दाना भरा था।
इंदौर निवासी चालक छोटेलाल मीना ने बताया कि वह इंदौर से रायपुर की ओर माल लेकर जा रहे थे। भोजन के लिए ढाबे पर रुके थे, तभी ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।
मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मचारी विजय बड़घरे, सूरज और भूपेंद्र राठौर ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन प्लास्टिक दाने के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
घटना से हाईवे पर यातायात प्रभावित हुआ। दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। ट्रक से उठता धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था। घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस हादसे में लगभग 25 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।