शहडोल विश्वविद्यालय में कवि ,लेखक और प्रशासक राजीव शर्मा को दी अनूठी विदाई

1076

शहडोल विश्वविद्यालय में कवि ,लेखक और प्रशासक राजीव शर्मा को दी अनूठी विदाई

 

शहडोल: शहडोल विश्व विद्यालय में कवि ,लेखक और प्रशासक को अनूठी विदाई दी .अवसर था संभाग के पूर्व आयुक्त राजीव शर्मा के सम्मान समारोह का .वर्तमान आयुक्त श्री बी एस जामोद और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन श्री डी सी सागर की गरिमायुक्त उपस्थिति में कुलगुरु प्रो रामशंकर की अध्यक्षता में हुआ।

यह आयोजन लंबे समय तक शहडोल के प्रबुद्ध नागरिकों की स्मृति में रहेगा .वक्ताओं ने श्री राजीव शर्मा के व्यक्तित्व के विविध पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए उनके ग्राम सेवा अभियान ,नगर सेवा अभियान ,राजस्व सेवा अभियानों का ज़िक्र किया .

IMG 20240628 WA0073

हिन्दी विभाग की अधिष्ठाता डॉ नीलमणि दुबे के सरस और काव्यात्मक उदबोधन ने सभी श्रोताओं को भावुक कर दिया .अधिवक्ता व समाजसेवी श्री राम बदन पांडेय ने विद्रोही संन्यासी व अद्भुत संन्यासी का स्मरण किया .

एडीजीपी श्री सागर ने अपने ओजस्वी भाषण में रामचरितमानस का प्रसंग प्रस्तुत कर युवाओं को प्रेरित किया .उन्होंने श्री शर्मा के कार्य व्यवहार और कर्तव्य परायणता के उदाहरण दिये .आयुक्त ,एडीजीपी ,कुलपति सहित अन्य विशिष्टजनों ने पूर्व आयुक्त को शाल श्री फल मानपत्र के साथ श्री राम लला की प्रतिमा भी भेंट की .आत्मीयता सरसता और बिछुड़ने की पीड़ा सदन में उजागर हो रही थी ।

IMG 20240628 WA0072

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए श्री राजीव शर्मा ने विश्वविद्यालय ,उपस्थित विद्वत्समाज सहित शहडोल संभाग के नागरिकों को हार्दिक धन्यवाद दिया .

उन्होंने कहा कि यह शहडोल संभाग ऋषियों मुनियों का तपोवन है .नर्मदा मैया और अमरकण्टक के कण कण में शिवत्व है .मप्र को वैभव और संपन्नता के शिखर पर ले जाने का बड़ा उद्देश्य लेकर मैंने भारतीय प्रशासनिक सेवा से त्याग पत्र दिया है .आपके स्नेह ने मेरी ज़िम्मेदारी बढ़ा दी है .

कुलगुरु प्रो रामशंकर ने अध्यक्षीय उदबोधन में श्री शर्मा के त्याग की सराहना करते हुए उन्हें विद्रोही संन्यासी बताया .उन्होंने विश्व विद्यालय में प्रारंभ नवाचारों का विवरण भी दिया .कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप तिवारी ने किया .