
साहित्य जगत में शोक की लहर: ‘शुभ तारिका’ पत्रिका की संपादक एवं वरिष्ठ लेखिका उर्मि कृष्ण का 87 वर्ष की आयु में निधन
अंबाला: हिंदी साहित्य और पत्रकारिता जगत के लिए आज का दिन अत्यंत दुखद समाचार लेकर आया। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला सहित देश की अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से सम्मानित, सुप्रसिद्ध लेखिका, समाजसेविका एवं ‘शुभ तारिका’ हिंदी मासिक पत्रिका की संपादक श्रीमती उर्मि कृष्ण जी का 24 अक्तूबर 2025 को 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
उर्मि कृष्ण जी ने हिंदी साहित्य, पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में दीर्घकाल तक सक्रिय रहते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया। उनके संपादन में पिछले 53 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रही ‘शुभ तारिका’ पत्रिका ने हिंदी साहित्य में नई लेखन प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया और अनेक प्रतिष्ठित रचनाकारों को दिशा दी।
‘कहानी लेखन महाविद्यालय’ संस्थान की निदेशक के रूप में उन्होंने हिंदी कथा साहित्य के प्रशिक्षण और सृजन को नया आयाम दिया। उनकी रचनाओं में भारतीय संस्कृति, मानवीय संवेदनाओं और सामाजिक सरोकारों की गहराई साफ झलकती है।
उर्मि कृष्ण जी ने जीवनकाल में ही वर्ष 2010 में अपनी देह दान की घोषणा कर दी थी। उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को आज एमएम मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर, सद्दोपुर (अंबाला) की डॉक्टरों की टीम को सौंपा गया।

साहित्यकारों, पत्रकारों और पाठकों ने उनके निधन को साहित्य जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है। अनेक वरिष्ठ रचनाकारों और संस्थाओं ने श्रद्धांजलि संदेश जारी कर कहा कि उर्मि कृष्ण जैसी सृजनशील और कर्मनिष्ठ व्यक्तित्व बार-बार नहीं जन्म लेते।
‘शुभ तारिका’ पत्रिका के सह-संपादक विजय कुमार ने शोक संदेश में कहा-
“उर्मि कृष्ण जी ने न केवल लेखन में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में अनुशासन, संवेदना और सृजन की मिसाल कायम की। वे हमारे लिए प्रेरणा थीं और रहेंगी।”
संपूर्ण साहित्यिक समुदाय ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मीडियावाला परिवार की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि





