जनसुनवाई में लुढ़कते पहुंची महिला

134

जनसुनवाई में लुढ़कते पहुंची महिला

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जनसुनवाई मे शिकायत देने के बाद भी महिला की समस्या का निराकरण नहीं होने पर महिला ने विरोध करने और अपनी बात मनवाने का अलग तरीका ईज़ाद किया।

 

महिला भीषण गर्मी में जमीन मे लोटकर दोबारा जनसुनवाई मे अपना आवेदन देने पहुंची।

लोगों का आरोप है कि जनसुनवाई में निराकरण प्रक्रिया कमज़ोर और सुस्त होने से जनता परेशान है।