A Woman Made Serious Allegations Against The Saint: कथावाचक महिला ने संत पर लगाए गंभीर आरोप

1275

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन। उज्जैन के गऊघाट क्षेत्र स्थित जन्तर मंतर के समीप बने आश्रम के महंत रामेश्वर दास पर एक अन्य आश्रम में रहने वाली महिला ने गंभीर आरोप लगाए है।

मंगलवार को नीलगंगा थाने पर एक महिला कुछ साधुओं के साथ पहुंची एवं अपने साथ हुई हरकतों के बारे में पुलिस को बताया।

पुलिस ने संत के ऊपर लगाए हुए आरोपों के बारे में जांच करने की बात कहते हुए महिला को आवेदन देने का कहा एवं बयान दर्ज किए।

महिला ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि मैं वृन्दावन की रहने वाली हूँ एवं उज्जैन में अपने गुरु के आश्रम में कथावाचन के साथ सेवा कार्य करती हूं।

महंत रामेश्वर दास हमारे आश्रम पर आया-जाया करते थे। वही पर मेरी उनसे पहचान हुईं थी, उन्होंने मंत्र तंत्र सीखने की बात कहते हुए मुझे कई बार उनके आश्रम में बुलाया और अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया।

कई बार वे फोन करके मुझसे अश्लील बातें भी करते थे। उन्होंने मेरे साथ कई जबरजस्ती करने की भी कोशिश की।

मेरे विरोध करने पर मुझे बंदूक से गोली मारने की धमकी देते हुए मेरे गुरु का आश्रम तोड़ने व मुझे एवं मेरे गुरु को गायब करवा देने की धमकी दी। आज गुरुओं द्वारा मुझे हिम्मत दी गई तब मैं शिकायत करने थाने पहुँची हूं। यदि मेरी शिकायत दर्ज नही की गई तो मैं आत्महत्या कर लूंगी।

पुलिस ने महिला के बयान लेकर मामला जांच में लिया है।

नीलगंगा सीएसपी ने बताया कि महिला द्वारा कुछ ऑडियो क्लिप्स, एवं वीडियो सबूत होने की बात कही है, उन सभी सबूतों की जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।