
कर्ज़ से त्रस्त युवा व्यापारी ने ट्रेन के आगे कूद आत्महत्या की, सुसाइड नोट लिख भाजपा नेता और उसके भाई को जिम्मेदार बताया
पुलिस प्रकरण दर्ज़ – आरोपी घर पर चला बुलडोजर-ग्रामीण ओर समाज मृतक शव लेकर कार्यवाही की मांग पर अड़े – पुलिस और प्रशासन मौके पर – मामला सुवासरा का
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर। शुक्रवार को जिले के सुवासरा रेलवे स्टेशन समीप युवा व्यवसायी मनीष कुमार व्यास ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली, मृतक का लिखित सुसाइड नोट मिला है जिसमें भाजपा नेता और अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष एवं वक्फ़ बोर्ड अध्यक्ष अमजद खान पठान पिता नूर मोहम्मद एवं उसके भाई आज़ाद खान पठान को जिम्मेदार बताया है।
लिखित नोट में 54 लाख रुपए लेनदारी ओर यह राशि नहीं दे रहे जबकि मृतक को बाज़ार में देनदारी है। सब सामान गिरवी रखा है और बाकी रकम दोनों नहीं दे रहे, टालमटोल कर परेशान कर रहे हैं। मैं बर्बाद हो गया हूँ। सरकार और कानून मदद करें परिवार को परेशान मत करना।

इस घटना से सुवासरा सीतामऊ शामगढ़ क्षेत्रों में आक्रोश और विरोध तेज़ हो गया, रात्रि में पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्रकरण भारतीय न्याय संहिता में धारा 108 एवं 3 (5) दर्ज़ किया। घटना सुवासरा नाथूखेड़ी समीप किशोरपुरा ब्राड गेज रेल ट्रैक पर हुई।
शनिवार को हिंदू संगठन, समाज जन और परिजनों ने शव यात्रा को बीच सड़क पर रख कर विरोध जताया और तत्काल कार्यवाही की मांग उठाई।
समाचार लिखे जाने तक विरोध जारी है और एडिशनल एसपी टी एस बघेल, थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति संदीप मंगोलिया, एसडीएम तहसीलदार आदि ने मौके पर पहुंच समझाइश दी पर समाधान नहीं हुआ है।

प्रशासन ने आरोपी अमजद खान पठान के मकान पर बुलडोजर लगा कर क्षतिग्रस्त किया है पर मांग है कि पूरी तरह नष्ट हो और राशि भुगतान किया जाए।

इधर जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने लिखित पत्र के माध्यम से आरोपी ओर पार्टी से जुड़े अमजद खान पठान को समस्त पद ओर प्राथमिक सदस्यता से हटा दिया है।
सड़क पर शव रख विरोध प्रदर्शन और समाज की मांग जारी है। मृतक मनीष कुमार व्यास का परिवार फल सब्जी और अन्य छोटा कारोबार करता है।






