
3 माह के शिशु को पुल पर छोड़कर युवक युवती नदी में कूदे
बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल से सोमवार रात्रि एक युवक और युवती करीब तीन महीने के बच्चे को पुल पर छोड़कर कूद गए।
बड़वानी कोतवाली प्रभारी दिनेश कुशवाहा ने बताया कि छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी के पुल पर करीब तीन महीने का बालक शिशु मिला है। उसे बड़वानी के जिला अस्पताल स्थित पीआईसीयू में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने प्रत्यक्ष दर्शियों व फिल्टर प्लांट पर कार्यरत कर्मचारियों के हवाले से बताया कि रात्रि करीब 8:00 बजे एक युवक और युवती उस शिशु को पुल पर छोड़कर नर्मदा नदी में कूद गए हैं। उन्होंने बताया कि दोनों की तलाश आरंभ कर दी गई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों पति-पत्नी है अथवा नहीं।
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश ने बताया कि फिलहाल बच्चा स्वस्थ है।
उधर धार जिले की कुक्षी पुलिस ने एक फोटो जारी करके बताया है कि यही व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ नर्मदा नदी के पुल से कूदा है। छोटी कसरावद स्थित नर्मदा नदी का पुल करीब 100 फीट ऊंचा है, और यह बड़वानी जिले को धार जिले से जोड़ता है।
अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार नदी में कूदने वाले पति-पत्नी में से पत्नी जागृति बडोले का शव एसडीईआरएफ की टीम ने खोज निकाला है, जबकि उसके पति नीलेश बडोले की तलाश जारी है। दोनों बड़वानी जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के निवासी थे।





